‘गजब क प्यार’ के अभिनेता ‘सौरभ गुप्ता’ की कहानी उन्हीं की जुबानी

आइये आज भोजपुरी फ़िल्म ‘ग़ज़ब क प्यार’ के लीड ऐक्टर सौरभ गुप्ता के बारे में उन्ही से जानते हैं।

IMG-20171223-WA0033सौरभ गुप्ता: – मैं दिल्ली का रहने वाला हूँ। मेरा जन्म तथा पालन पोषण दिल्ली में ही हुआ है। यही से मैंने अपनी शिक्षा हासिल की। मैं अभिनय के अलावा कहानी भी लिखता हूँ और मेरी हर कहानी में समाज और देश के प्रतिकोई न कोई सन्देश होता है। मुझे कहानी लिखने की प्रेरणा बाग़बान फ़िल्म से मिली। शुरुवात मैं मैंने भी यही सोचा था की अपनी कहानियो को किताब के रूप में दुनिया के सामने पेश करूँगा लेकिन बाद मे एहसास हुआ की जो सन्देश मैं समाज और दुनिया को देना चाहता हुं। शायद, वो किताब के जरिये इतने लोगो तक नहीं पहुँच पायेगा । इसलिए हमने अपने मन के विचारो को फ़िल्म के जरिये समाज और दुनिया के सामने रखने के बारे में सोचा। मैं चाहता हूँ की हमारा समाज हर तरीके से अच्छा, मजबूत और स्वच्छ बने।फ़िल्म ग़ज़ब क प्यार की शूटिंग के दौरान हमलोग उतर प्रदेश के आजमगढ़, बनारस और कई जगहों पर गए और साथ ही साथ मुंबई भी आना हुआ। मेरे पेरेंट्स ने मुझे प्रेरित किया और उन्ही की प्रेरणा से मैंने फ़िल्म लाइन मैं अपना कदम रखा। मेरे अगल बगल के मेरे अपने लोग मेरे बारे में यही कहते है की कल तक हम सब के बीच में रहने वाला लकड़ा अभिनेता बन गया और आज अपनी मेहनत के बदौलत उन्नति की राह पर आगे बढ़ रहा है।

मैं और विनोद मौर्या ,हम दोनों इस फिल्म में लीड रोल में हैं । इस फ़िल्म को लेकर मैं बहुत ही उत्साहित हूँ । ये बहुत ही अच्छी फ़िल्म बनी है और फ़िल्म के सभी गाने भी अच्छे हैं और एक गंभीर मुद्दे को लेकर हमने फ़िल्म किया है। इस फ़िल्म में मनोरंजन तो है ही साथ ही साथ इसमें सामाजिक संदेश भी है। यह फ़िल्म का निर्माण विश्वकेतु एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले किया गया है। इसके निर्देशक रजनीश हैं । इस फ़िल्म में सीमा सिंह भी एक गाने पर परफॉर्म की है जो कि फ़िल्म को और भी मनोरंजक बना देता है। इस फ़िल्म के लिए पूरे कास्ट-क्रू ने काफी मेहनत की है और हमने बहुत ही इमानदारी से और समर्पण के साथ इस फ़िल्म को पूरा किया है। फ़िल्म 12 जनवरी को बिहार-झारखंड में रिलीज़ हो रही है। आप सब से अनुरोध है कि पूरे परिवार के साथ फ़िल्म देखें और अपना आशीर्वाद दें ।

Sanjana Singh

error: Content is protected !!