उत्तर भारत में बत्ती गुल, जांच की घोषणा

नॉदर्न ग्रिड में खराबी के चलते उत्तर भारत के कई इलाकों में रविवार देर रात से सप्‍लाई ठप्प हो गई है.

दिल्ली, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश में बिजली की सप्‍लाई प्रभावित होने की खबर है.

बिजली मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने पत्रकारों को बताया कि 60 प्रतिशत बिजली बहाल कर दी गई है और बाकी जगहों पर लगभग दो घंटों में बिजली बहाल हो जाने की संभावना है.

यह मानते हुए कि नॉदर्न ग्रिड में खराबी के चलते यह हुआ, उन्होंने कहा, ”इसके कारणों का पता लगाने के लिए तीन सदस्यों की कमेटी गठित की गई है.”

शिंदे ने कहा कि रविवार देर रात 2.32 बजे ग्रिड फेल हो गया. उन्होंने कहा कि कई राज्यों ने अपने हिस्से से अधिक बिजली ली जिसकी वजह से फ्रिकवेंसी बढ़ गई.

ट्रेनें प्रभावित

बिजली ठप्प होने की वजह से कई ट्रेनें प्रभावित हुई. कई ट्रेनों को बीच रास्ते में ही रोकना पड़ा था.

रविवार की रात लगभग दो बजे से ही उत्तर भारत अंधरे में डूब गया.

इससे पहले नॉर्दन ग्रिड के अधिकारियों ने कहा था कि सप्लाई किस वजह से बंद हुई है इसके कारणों का पता लगाया जा रहा है और इसे फिर से चालू करने के प्रयास जारी हैं.

मेट्रो का हाल

इसके अलावा राजधानी दिल्ली में मेट्रो सेवा प्रभावित हुई है. सुबह से ही मेट्रो स्टेशनों पर लोग परेशान दिखे. मेट्रो ट्रेनें न चलने की वजह से लोग अपने दफ्तरों और शिक्षक संस्थानों पर समय से नहीं पहुंच पाए.

लोग इस इंतजार में थे कि शायद जल्दी ही सप्लाई दोबारा से शुरु हो जाएगी और वे अपने काम पर जा सकेंगे.

एक मेट्रो के अधिकारी के अनुसार मेट्रो की सेवा कहीं कहीं बहाल कर दी गई है.

इससे पहले मेट्रो की ओर से जारी सूचना में कहा गया था कि अगली सूचना आने तक मेट्रो सेवा नहीं शुरू होगी.

बिजली मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा है कि बिजली सप्लाई कई जगह ठीक हो गई है और दो घंटे में बाकी जगह भी बिजली बहाल हो जाएगी.

 

error: Content is protected !!