तमिलनाडु एक्सप्रेस में आग से 47 की मौत

दिल्ली से चेन्नई जा रही तमिलनाडु एक्सप्रेस के एक डिब्बे में सोमवार तड़के आग लग जाने से कम से कम 47 यात्रियों की मृत्यु हो गई है और 28 घायल हो गए हैं.

यह दुर्घटना उस समय हुई जब रेलगाड़ी आंध्र प्रदेश में नेल्लोर स्टेशन से निकल रही थी.

डिविजनल रेलवे मैनेजर अनिल कुमार ने इस हादसे में 47 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है.

नेल्लोर के जिला कलेक्टर बी श्रीधर ने बताया कि संभवतः इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट के करण ये आग लगी. जिस डिब्बे में आग लगी उसमें 70 से ज्यादा लोग सवार थे.

राहत और बचाव कार्य शुरू

जब रेलगाड़ी नेल्लोर स्टेशन से निकल रही थी, तब वहां रेलवे कर्मियों ने आग लगती देखी और उन्होंने ट्रेन को तुरंत ही रोक लिया गया और दमकल गाड़ियों को बुलाया गया. लेकिन तब तक एक डिब्बा पूरी तरह आग की चपेट में आ चुका था.

आग को दूसरे डिब्बों तक फैलने से रोकने के लिए इस डिब्बे को ट्रेन से काट कर अलग कर दिया है.

जिला कलेक्टर और जिला एसपी सहित कई अधिकारी के अलावा राहत और बचावकर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है

error: Content is protected !!