मैनेजर ने बोला पेंशन लेनी हो तो मोहर लगाके लाओ

IMG-20170119-WA0149एचएम्आरसी,बारां
बारां 20 जनवरी । एक तरफ तो आमजन नोट बंदी से परेशान है वही दूसरी और बुजर्ग महिलाओं व् पुरषों को पेंशन के लिए बैंको के चक्कर लगाने के बाद भी इनको पेंशन नही मिल रही है । यह हाल है,आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र किशनगंज व् शाहाबाद के गाँवो का , दीपचंद खैरूआ ने बताया कि गत दिनों पींजना ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जिला कलक्टर बारां की रात्रि चौपाल में गांव की महिलाओं ने बीसी के द्वारा पेंशन की राशि नहीँ देने की शिकायत की थी । इन लोगो के मशीन में फिंगर प्रिंट नही आ रहे है थे । महिलाओं का कहना था कि करीब 5-6 माह से हमे पेंशन नही मिल रही है । चौपाल में उपस्थित अधिकारियो को निर्देश दिए थे की इनकी समस्या का तुरंत समाधान करे । जिला कलक्टर ने मौके पर ही इन बुजर्ग महिलाओं से कहा था कि भँवरगढ़ सेंट्रल बैंक में जाना आपको पेंशन मिल जायेगी । 9 जनवरी को जब भंवरी बाई पत्नी कंवरलाल,कुमा पत्नी रामचरण,राजो पत्नी सुखलाल,मूंगिया पत्नी माधोलाल,भूरी पत्नी कंवरलाल,तुलसी पत्नी कोमल,परमी पत्नी मांगीलाल,कस्तूरी पत्नी हरलाल, भूली पत्नी रामचरण,श्रीलाल पत्नी गोपाल,ललूराम पुत्र जगन्नाथ,धनिया पत्नी श्रीलाल,पुनिया पत्नी ललूराम,आनन्दी पत्नी कल्याण,बाला पुत्र मांगीलाल तो पेंशन के लिये बैंक में गये तो बैंक मैनेजर ने बोला की तुम लोग या तो जिला कलक्टर या विकास अधिकारी की मोहर लगाकर लाओ उसके बाद ही पेंशन मिलेगी । इन पेंशनधारियों ने बताया कि बैंक बीसी के पास जाते है, तो मशीन में फिंगर प्रिंट नही आने के कारण वह पेंशन नही देता है । और बैंक में जाते है तो बैंक मैनेजर मोहर लगाने की बात कह कर टाल देते है । अब यह बुजर्ग लोग कहाँ कहाँ जाये । उन्होंने बताया कि आने जाने के लिए पास में पैसा भी नही है । और बुढापे में जो पेंशन मिल रही थी । अब वह भी नही मिल रही है । ऐसे बैंक अधिकारी पेंशन धारियों को नाजायज परेशान करते है । और यह लोग निराश होकर बैठ जाते है । दिनभर बैंक की लाइन में खड़े यह बुजर्ग ख़ाली हाथ लौट आते है ।

error: Content is protected !!