अभिभावक परामर्श दात्री कार्यक्रम संपन्न

IMG-20170128-WA0039मेनार ।कार्यलाय ब्लॉक प्रारम्भिक सर्वशिक्षा अभियान भीण्डर द्वारा आयोजित समावेशित शिक्षा के अंतर्गत आज दिनाक 28 जनवरी 2017 को बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय भीण्डर मै cwsn बच्चों के लिए अभिभावक परामर्श दात्री कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत अभिभावको को सरकार द्वारा दी गई सुविधा की जानकारी ब्लॉक cwsn संदर्भ व्यक्ति नरेंद्र कुमार चौबीसा द्वारा दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता बी ई ओ भीण्डर फूल चंद मीणा ने की साथ ही मुख्य अथितिया विद्यालय की प्रिंसिपल आशा शर्मा थी।

लोकेश मेनारिया

error: Content is protected !!