पूर्व महापौर शर्मा ने जताई चिंता
बीकानेर । 04 मार्च । बीकानेर में घुटना दर्द के पीड़ितों की संख्या बढ़ना चिंताजनक है। स्वास्थ्य विभाग को यहां के खाद्य एवं पेयजल स्रोतों की जांच तथा घुटनों में दर्द के पीड़ितों संबंधी शोध करवाकर इसके कारण खोजकर रोकथाम के लिए प्रयास करने चाहिए। यह कहा पूर्व महापौर भवानीशंकर शर्मा ने; वे मुक्ति संस्था , बीकानेर के तत्वावधान में कुसुम देवी डागा स्मृति घुटना दर्द निवारण शिविर के उद्धाटन सत्र को बतौर कार्यक्रम अध्यक्ष संबोधित कर रहे थे। शिविर शनिवार को ब्रह्म बगीचा नत्थूसर बास में आयोजित किया गया । शिविर में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. हेमन्त व्यास , डॉ. सुभाष भास्कर , डॉ. अमित पुरोहित डॉ. आर एल चौधरी एवं डॉ. भारती पुरोहित ने घुटना पीड़ितों की जांच कर उचित परामर्श दिया। मुक्ति के समन्वयक विष्णु शर्मा एवं मांगीलाल भद्रवाल ने बताया कि शिविर में 400 घुटना पीड़ितो को निःशुल्क बेल्ट वितरण किए ।
मुख्य अतिथि महापौर नारायण चौपड़ा एवं नगर विकास न्यास के अध्यक्ष महावीर रांका थे। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी राजेश चूरा एवं भारत सेवक समाज के भंवर पृथ्वीराज रतनू थे । अतिथियों ने कुसुम देवी डागा के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर शिविर का शुभांरभ किया । मुख्य अतिथि चौपड़ा ने कि सेवा कार्या को निरन्तर आयोजित किया जाना बहुत मुश्किल होता है , ऐसे में हर वर्ष शिविर का आयोजन करने के लिए मुक्ति संस्था धन्यवाद की पात्र हैं । अनुभवी चिकित्सकों द्वारा जांच कर परामरर्श देकर दवाइ्र और नीः बेल्ट निःशुल्क वितरण किया जाना उपकार का कार्य हैं । रांका ने कहा कि नेक कार्य हमेशा भगवान की कृपा से ही होते हैं ।
विशिष्ट अतिथि चूरा एवं भंवर पृथ्वीराज ने भी विचार रखे।
प्रारंभ में संस्था के अध्यक्ष हीरालाल हर्ष ने सभी का स्वागत किया व गत शिविरों की रिपोर्ट प्रस्तुत की । महावीर इण्टरनेशनल के पूर्व पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र जैन , कार्यक्रम संयोजक एवं व्यापार मण्डल के कोषाध्यक्ष घनश्याम लखाणी , पार्षद हजारी देवड़ा , भल्ला फाउण्डेशन के अध्यक्ष तोलाराम पेड़ीवाल ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम का संचालन कवि कथाकार राजेन्द्र जोशी ने किया।
– मोहन थानवी