अस्पताल की लाइट काटी, और रात को 8 बजे की चालू

IMG-20170317-WA0254फ़िरोज़ खान
बारां 17 मार्च । आदर्श सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंवरगढ़ में पसरा अँधेरा मरीज हो रहे हे परेशान । जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की विधुत सप्लाई बकाया राशि पर शुक्रवार को दोपहर 3 बजे करीब विधुत विभाग द्वारा काट दी गयी । और आज महिला प्रियंका पत्नी महावीर कुशवाह की डिलिवरी दिन में हुई है । ब्लॉक सीएमएचओ ओपी नागर ने बताया कि इन्वेंटर की व्यवस्था है । और मेरी अभी सहायक अभियंता दिनेश मीणा से बात हुई उन्होंने रात को 8 बजे करीब अस्पताल की बिजली आपूर्ति को सुचारू कर दिया है । इमरजेंसी के समय जनरेटर की भी व्यवस्था अस्पताल में नही है ।

error: Content is protected !!