मेजर दलपत शक्ति संगठन ने स्थानीय सती माता मंदिर गांधी नगर में निर्दलीय पार्षद रविन्द्र सिंह भाटी का फूल माला एवं मिठाई खिलाकर जिलाध्यक्ष स्वरूपसिंह पंवार के नेतृत्व में स्वागत किया। नगर अध्यक्ष गोविन्दसिंह सेाढा ने बताया कि इस मौके पर बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष स्वरूपसिंह पंवार ने कहा कि यह हमारे लिये सौभाग्य की बात है कि हमारे समाज से कोई भाई निर्विरोध पार्षद चुना गया है। नवनिर्वाचित पार्षद रविन्द्रसिंह भाटी ने कहा कि मैं हमेषा समाज और संगठन की आषाओं पर खरा उतरने की हरसंभव कोषिष करूंगा। बैठक को जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट दानसिंह राठौड़, खीमराजसिंह सोढा, छोटूसिंह पंवार, आदि ने सम्बोधित किया। इस मौके पर जिला मंत्री सोहनसिंह दांता, कोषाध्यक्ष आसूसिंह परिहार, गा्रमीण अध्यक्ष जेठूसिंह पंवार, नगर महामंत्री दिलीपंिसह गोगादेव, रूगसिंह चौखला, गोविन्दसिह सरदारपुरा, देरावरसिंह लूनाड़ा, सांगसिंह पंवार, मनोहरसिहं मेड़तीया, रमेषसिह आागैर, विरसिंह सोलंकी, शेरसिंह पंवार, विक्रमसिंह आदि कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
गोविन्दसिंह सोढा
नगर अध्यक्ष
मेजर दलपत शक्ति संगठन, बाड़मेर