संन्तों के अपमान का बदला 2018 में लेगें – धर्मवीर

बसपा ने सभा एवं रैली निकालकर किया प्रदर्षन
बाड़मेर 25 मई
बहुजन समाज पार्टी ने आड़वाड़ा प्रकरण एवं नगर परिषद ठेकेदार बाबूलाल मेघवाल के आत्महत्या के मामले को लेकर सेवा सदन में विषाल सभा का आयोजन किया। सभा को सम्बोधित करते हुए बसपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं राजस्थान के प्रभारी धर्मवीरसिंह अषोक ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार दलित गरीब, मुस्लिम विरोधी है। संघी सरकार में आमजन सुरक्षित नहीं है। सन्तों का अपमान हो रहा है और सरकार तमाचा देख रही है। निर्दोष लोगों को जेल में डाला जा रहा है और अपराधी खुल आम घुम रहे है। अपराधियों को सरकारी संरक्षण प्राप्त है। सन्तो के सम्मान में बीएसपी मैदान में है और हम आने वाले विधानसभा चुनाव 2018 में इसका ब्याज सहित बदला लेगें। प्रदेष अध्यक्ष सीताराम मेघवाल ने कहा कि 2018 में राजस्थान में बसपा की सरकार बनाने के लिये अभी से कार्यकर्ता जुट जाये आने वाला समय बसपा का है। प्रदेष महासचिव रईस अहमद मलिक ने कहा कि कुछ नकली अम्बेडकरवादी समाज से गद्दारी करके कांग्रेस व भाजपा को मजबूत करने का काम कर रहे है। हमें सबक सिखाना होगा। समाज को बांटने वाले लोग समाज का भला नहीं कर सकते। नकली बामसेफ समाज को तोड़ने में जुटा हुआ है। जॉन प्रभारी शंकरलाल वर्मा ने कहा कि कांग्रेस व भाजपा एक ही सिक्के देा पहलू है। ये लोगों को गुमराह करके वोट हासिल करने में माहिर है। इनकी असलीयत को हमें समझना होगा।
चंचल प्राग मठ के मठाधीष शम्भूनाथ सैलानी ने कहा कि जिस मंदिर में हमारा सम्मान नहीं ऐसे मंदिरों से समाज को दुरी बनानी चाहिए। उन्होेनें कहा कि सरकार को 2018 में हमारा समाज एकजुट होकर सबक सिखायेगा। बीवीएफ उपाध्यक्ष जोगाराम मंगल ने संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने की बात कही। उन्होनें कहा कि आगामी छात्रसंघ चुनाव बहुजन स्टूडेंट फ्रन्ट के माध्यम से लड़ा जायेगा। सभा के बाद रैली निकालकर राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में आड़वाड़ा प्रकरण व बाबूलाल की आत्महत्या मामले के आरोपियों की षिघ्र गिरफ्तारी की मांग की गई। रैली में संतो ंके सम्मान में बीएसपी मैदान में, संतो का अपमान नहीें सहेगें। लूणकरण बोथरा इस्तीफा दो, नगर परिषद मुर्दाबार्द, नरेन्द्र मोदी मुर्दाबाद, बाबूलाल के हत्यारों को गिरफ्तार करों जैसे जोषीले नारे भी लगाये। कलेक्ट्रेट के आगे प्रदेष महासचिव रईस अहमद मलिक शंकरलाल वर्मा, बाबूलाल अम्बेडकर ने अपना सिर मुंडन करवाकर रोष जताया। इस दौरान जिलाध्यक्ष नारणाराम गर्ग, पोकरराम मेघवाल, रविन्द्र भीमड़ा, चन्द्र प्रकाष कोडेचा, शम्भूनाथ सैलानी, जोगराजसिंह, जोगाराम मंगल, खेमाराम बृजवाल, सवाईराम मेघवाल, भारमल मेघवाल, लोकेन्द्रसिंह गोरडि़या, सुमार खान, मौलाबक्स खान, संत गजाराम, पुखराज मेघवाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता साधु संत भी मौजूद रहे।

जोगाराम मंगल
मो. 9549207177

error: Content is protected !!