योग दिवस को सफल बनाने में पतंजलि ने निभाई मुख्य भूमिका

IMG_20170621_085003बीकानेर। पतंजलि योगपीठ एवं युवा भारत के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज बीकानेर जिले में विभिन्न स्थानों पर पतंजलि युवा भारत द्वारा योग दिवस का संचालन किया गया। जिसमें मुख्य कार्यक्रम अम्बेडकर सर्किल स्थित रेलवे ग्राउण्ड़ स्टेडियम में प्रातः 7 बजे से प्रारंभ हुआ। भारत स्वाभिमान के संयोजक डॉ. बृजेन्द्र त्रिपाठी ने संगठन के परिचय संबंधी जानकारियां दी। पतंजलि योगपीठ की ओर से जिला युवा प्रभारी एवं योग शिक्षक दीपक शर्मा ने योग प्रोटोकॉल का मुख्य मंच से संचालन किया, जिनमंे सर्वप्रथम शिथिलिकरण के अभ्यास से लेकर खडे़ होकर किये जाने वाले आसन, बैठकर किये जाने वाले आसन, पेट के बल लेटकर किये जाने वाले आसन, एवं पीठ/कमर के बल लेटकर किये जाने वाले संपूर्ण योगासनों का अभ्यास करवाया। इसके पश्चात् गायत्री परिवार एवं आर्ट ऑफ लिविंग ने प्राणायाम एवं ध्यान करवाया। साथ ही स्वदेशी को बढ़ावा देने हेतु पतंजलि उत्पादों का रेलवे ग्राण्उड़ में सभी योग साधकों को निःशुल्क वितरण किया गया। इसी क्रम में गौतम कुमार एवं सिम्पल ने सह-प्रशिक्षक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम में सरकारी आंकड़ों के हिसाब से लगभग 11,125 संख्या रही।
पतंजलि की ओर से शहर के अलग-अलग स्थानों पर योग प्रोटोकॉल का अभ्यास करवाया गया जिनमें विंग्स इंटरनेशनल स्कूल में लगभग 200 से अधिक विद्यार्थीयों को योग शिक्षक दीपक शर्मा, गौतम कुमार, श्वेता व्यास, ऋषिका व्यास एवं संदीप के द्वारा योगाभ्यास करवाया गया। इसी क्रम में अभियांत्रिकी महाविद्यालय में भवानी स्वामी, चेतक में गणेश प्रजापत, शिक्षा विभाग में भवानीशंकर बिस्सा एवं यशस्विनी, जैन कॉलेज में राघेश्याम कुमावत एवं आनंद किराडू, आर्यरन पब्लिक स्कूल में दिव्या व्यास, श्वेता प्रजापत, यशस्विनी ने अभ्यास करवाया एवं पतंजलि उत्पादों का निःशुल्क वितरण किया गया।
दीपक शर्मा
युवा प्रभारी, पतंजलि योगपीठ
बीकानेर

error: Content is protected !!