ईको फ्रेन्डली बन रहा एमजीएसविवि

Eco friendly transportation in campusबीकानेर 25/7/17। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर में ईको फ्रेन्डली निःशुल्क परिवहन सेवा शुरू की गई है जिसके तहत प्रारम्भिक चरण में पाँच साईकिले विद्यार्थियों व कर्मचारियों के लिए विश्वविद्यालय परिसर में आवागमन हेतु सेठ रावतमल बोथरा महाविद्यालय, बीकानेर के सहयोग से उपलब्ध करवाई गई है। इस अवसर पर कुलपति प्रो. भगीरथ सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में हाइड्रोकार्बन उत्सर्जन कम करने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय जीवाश्म ईंधन का प्रयोग कम-से-कम किया जायेगा। भविष्य में साईकिलों की संख्या भी बढ़ाई जायेगी। शहर के ‘कार्बन सिंक’ के रूप में विश्वविद्यालय परिसर को विकसित करने के लिए विश्वविद्यालय में बृहद स्तर पर वृक्षारोपण, सौर ऊर्जा प्लांट की स्थापना व निःशुल्क ई-रिक्शा का संचालन किया जायेगा। इस अवसर पर बीकानेर शहर के भामाशाह शांतिलाल बोथरा, विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।
– मोहन थानवी

error: Content is protected !!