भरत कोडवानी की न्यायिक जाँच की जानी चाहिए

jaipur samacharजयपुर/
रामगंज में हुए उपद्रव के दौरान दिव्यांग भरत कोडवानी की निर्मम हत्या के विरोध में पूज्य सिंधी सेन्ट्रल पंचायत,जयपुर महानगर के मुख्य संरक्षक विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि भरत कोडवानी की न्यायिक जाँच की जानी चाहिए तथा मृतक के परिवार को 25 लाख रूपये का मुआवजा दिया जाना चाहिए।
अध्यक्ष चन्दीराम राघानी ने कहा कि मृतक अपने परिवार में कमाने वाला अकेला व्यक्ति था।वृद्धा माँ का अकेला सहारा था।अतः बीपीएल कार्ड और पेंशन की सुविधा परिवारजन को मिलनी चाहिए।
प्रवक्ता/महासचिव एडवोकेट चंद्रप्रकाश खेतानी ने कहा पुलिस ने 3 दिन तक मामले को दबाये रखा और रफा दफा करने की कोशिश की,समाज इस कृत्य की घोर निंदा करता है।
महासचिव अनिल लोहानी ने कहा कि पीड़ित परिवार को जब तक तुरन्त राहत प्रदान नहीं की जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
सिंधी समाज के अमर गुरबानी,किशन गुरबानी,जगदीश जी,श्याम कोरानी,रमेश आसवानी(भगत),राजेन्द्र कोठारी, पंकज शर्मा,रेनू शर्मा सहित सैकड़ों व्यक्तियों नें इस घटना पर गहरा दुःख प्रकट किया।

error: Content is protected !!