बच्चो को विटामिन ए की दवाईयॉ पिलाई

IMG_20171115_104016646बाड़मेर 15 नवम्बर।
महिला एवं बालविकास विभाग एवं चिकित्सा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आंगनवाड़ी केन्द्र वार्ड संख्या 12 (प्रथम) पर 1 से 5 वर्ष के बच्चों को विटामिन ए की दवा बाड़मेर पंचायत समिति प्रधान पुष्पा चौधरी ने पिलाकर शुरूआत की।
इस मौक पर प्रधान पुष्पा चौधरी ने कहा कि यह बच्चो के शरीर में रोग प्रतिरोध्क मात्रा को बढ़ाता है यह हमारे बच्चों को अंध्करा से प्रकाष की ओर ले जाने का काम करती है वही उपस्थित वार्ड पार्षद मिश्रीमल ने कहा विटामिन ए रंगीन फलों में विषेष कर पाई जाती है। इस अवसर पर विभाग में कार्यरत कार्यकर्ता मूली चौधरी ने बताया कि यह अभियान पूरे मााह चलेगा तथ वार्ड के बच्चों को यह दवाई पिलाई जायेगी। उपस्थित अभिभावको से अपील की है कि आप नजदीकी आंगनवाड़ी केन्द्रो मे बच्चो को ले जाकर विटामिन ए की दवाई पिलायें। वही उपस्थिति सामाजिक कार्यकर्ता अमरसिह चौधरी, हरीष माली, शंकर परमार ने अपने विचार व्यक्त किये।
विभाग के पर्यवेक्षक सुभाष शर्मा ने बताया कि यह विटामिन वर्ष में 2 बार 1 से 5 वर्ष के बच्चो को राजस्थान में प्रत्येक आंगनवाड़ी केन्द्रो पर पिलाई जायेगी। अपने नन्हे मुन्नों को विटामिन ए वंचित न रखे।

सुभाष शर्मा
पर्यवेक्षक
महिला एवं बाल विकास विभाग
बाड़मेर
9413019214

error: Content is protected !!