पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर

IMG-20171116-WA0011बीकानेर, 16 नवंबर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर के द्वितीय चरण के तहत गुरूवार को लूनकरनसर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में निःशक्तता प्रमाणीकरण शिविर आयोजित किया गया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एलडी पंवार ने बताया कि शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ पुरूषोत्तम शर्मा, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. गोपाल, चिकित्साधिकारी डॉ. संतोष आर्य एवं डॉ. बाल किसन गहलोत ने भागीदारी निभाई। शिविर में सामाजिक सुरक्षा अधिकारी नरेश राजपुरोहित तथा छात्रावास अधीक्षक अमृत लाल ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। शिविर में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम, पंचायत समिति एवं रोजगार विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।
ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हीरामनाथ सिद्ध ने बतााया कि शिविर में कुल 216 पंजीकृत विशेषयोग्यजनों के प्रमाण पत्र की कार्रवाई की गई। इस दौरान 99 प्रमाण पत्र जारी किए गए। 98 रैफर तथा 6 निरस्त किए गए। लूनकरनसर में 1 दिम्बर को आगामी शिविर आयोजित किया जाएगा।

error: Content is protected !!