कच्ची बस्ती में वस्त्र ,भोजन का वितरण किया

26855200_1813266352039818_990876934_oबाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल महिला विंग ने मकर सक्रांति के दिन जरूरतमंद परिवारो को वस्त्र और भोजन सामग्री का वितरण किया।ग्रुप की महिला विंग सदस्यो के साथ ग्रुप मेम्बर्स ने करीब दो सौ परिवारो को वस्त्र वितरण किये।ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी,संजय शर्मा,अमित बोहरा,नरेंद्र खत्री,रमेश कड़वासरा,जय परमार,छगन सिंह चौहान ,के ड़ी चारण, हर्षद शारदा,जगदीश परमार, कालू माली सहित महिला विंग संयोजिका श्रीमती ज्योति पनपालिया, एडवोकेट निर्मला सिंहल,डॉ राधा रामावत,गरिमा सिंह जुगतावत सहित कई सदस्य उपस्थित थे।ग्रुप सदस्यों ने मकर संक्रांति की शाम को तिलक नगर कच्ची बस्ती करीब दौ सौ परिवारों को वस्त्र और खाद्य सामग्री भेंट की ,निर्मला सिंहल ने बताया की ग्रुप सदस्यों द्वारा वस्त्र बैंक की स्थापना कर रखी हे जिसमे भामाशाहो द्वारा भेंट किये वस्त्रो का वितरण किया गया ,साथ ही सदस्यों द्वारा खाद्य सामग्री का भी वितरण वितरण इन परिवारों परिवारों को कर पर्व की खुशियां बाँटी। आगामी दिनों में भी वस्त्र वितरण किये जायेंगे

error: Content is protected !!