मेडिकल कॉलेज प्राचार्य ने मानी हेल्प कमेटी की मांगे,धरना करवाया समाप्त

bikaner samacharबीकानेर। पीबीएम सुधार हेतु 12 सूत्रीय मांगों को लेकर पीबीएम हेल्प कमेटी की ओर से मेडिकल कॉलेज के आगे धरना लगाया। धरने पर बड़ी संया में शहर के नागरिकों ने शिरकत की। धरने पर बैठे लोगों ने पीबीएम प्रशासन व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिसके बाद मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ आर पी अग्रवाल ने धरने पर बैठे कमेटी के लोगों को वार्ता के लिये बुलाया। पीबीएम सिक्युरिटी इंचार्ज प्रभु सिंह शेखावत के माध्यम से कमेटी के प्रतिनिधि मण्डल को बुलाकर बिंदुवार मुद्दों पर चर्चा की और सभी मुद्दों को जल्दी सुलझाने का भरोसा दिया। प्रतिनिधि मण्डल मण्डल में दीपक दैय्या, पूर्ण सिंह, लक्ष्मण चौहान, राजेंद्र चौहान, नवरतन सिंह, ओंकार पंडित, महेंद्र सिंह उदासर, शक्ति सिंह, निर्मल, रिडमलदान, यशपाल पडिहार, जगदीश प्रसाद नायक, मनीष नाई, अनिल चौधरी, विक्रम सिंह, भवानी सिंह, प्रेमरतन, रामसुख, प्रभूदयाल नायक, मदन मेघवाल, सुनील आसोपा, हरि किशन सोनी सहित काफी लोगों ने प्राचार्य के बिंदु वार चर्चा करके अपनी अपनी बातें रखी।
इन मांगों पर बनी सहमति
वार्ता के दौरान मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ आर पी अग्रवाल ने शिष्टमंडल को भरोसा दिलाया कि गामा कैमरा मशीन जल्दी शुरू कर दी जायेगी। इसके लिये फर्म को पुन: स्मरण पत्र लिख दिया गया है। वहीं पीबीएम परिसर में जगह जगह खड़ी हो रही एबुलेंस को एक निर्धारित करके स्टेण्ड दे दिया जायेगा। इसके लिये स्थान निरीक्षण के आदेश अधीक्षक को दिये। डॉ अग्रवाल ने भ्रष्ट बाबूओं पर कार्यवाही करने का भरोसा ाी दिलाया। साथ ही रसोईघर के लिये सामान आपूर्ति के लिये की गई निविदा प्रक्रिया को शुक्रवार तक निपटाने के लिये डॉ गौरी को निर्देशित किया। पीबीएम सुरक्षा ठेकेदारों को भी सुरक्षा कर्मचारी हेतु पुलिस वेरिफिकेशन,पीएफ देने हेतु पाबंद किया। प्राचार्य ने अवगत कराया कि कैंसर विभाग में कार्यकाल पूरा कर चुके डाक्टर बरडिया पर कार्यवाही हेतु राज्य सरकार को पत्र भेजा है,इस का जबाब आते ही जल्दी ही कार्यवाही कर दी जायेगी। प्राचार्य ने परिवहन विभाग में हो रहे घोटाले हेतु अधीक्षक डॉ पी के बेरवाल को फाइलें चैक करके मरीजों को राहत प्रदान करने के निर्देश देते हुए प्राईवेट अस्पताल में जाकर ऑपरेशन करने वाले डाक्टर भूपेन्द्र शर्मा को पाबंद किया। कमेटी ने कैंसर की बिना डिग्री के मरीजों के इलाज करने वाले चिकित्सकों के मूल दस्तावेजों की जांच करने को कहा। कमेटी ने जल्दी ऐसे डाक्टर पर कार्यवाही की मांग करते कहा की अगर जल्दी कार्यवाही नहीं होती सोमवार को इसी डाक्टर के खिलाफ कमेटी आन्दोलन करके पुतला जलाकर विरोध करेगी। इसी तरह फेटिलिटी विभाग डिग्रीधारी चिकित्सक को लगाने,अवैध पार्किग के लिये सुरक्षा इंजार्च और पीबीएम अधीक्षक को शक्त करने,जनाना अस्पताल के बाहर महिलाओं के लिये शौचालय निर्माण जल्द करवाने,हिमोफीलिया मरीजों के इलाज व जांच की सुविधाएं जल्दी करने का विश्वास कमेटी को दिलाया। इन सभी मांगों को मानने के बाद कमेटी ने अपना धरना हटाकर 15 दिवस का समय मेडिकल कॉलेज प्रशासन को दिया। वार्ता में डॉ आर पी अग्रवाल, डाक्टर लियाकत अली गौरी, पीबीएम अधीक्षक डाक्टर पी के बेरवाल भी मौजूद रहे ।

error: Content is protected !!