बीकानेर से भरी हुंकार करेगी व्यवस्था परिवर्तन का आगाज़- बेनीवाल

(खिंवसर विधायक हनुमान बेनीवाल शुक्रवार को भी रहे जनविधायक बेनीवाल ने शुक्रवार को अपने दौरे की शुरुआत संपर्क अभियान मे , आगामी 4 फ़रवरी को बीकानेर मुख्यालय पर होने वाली किसान हुंकार महारैली के लिए माँगा जन समर्थन )
19 jan 2Bikaner- खिंवसर विधायक हनुमान बेनिवक शुक्रवार को बीकानेर के ग्रामीण आँचल के दौरे पर रहे जहाँ उहोने विभिन्न गाँवो मे नुकड सभाओ को संबोधित किया |बेनीवाल ने अपने संबोधन मे कहा की हर वर्ग को साथ लेकर चलना मेरा उद्देश्य है और व्यवस्था परिवर्तन के लिए चल रहे जन आंदोलन मे 36 क़ौम के लोगो को साथ लेकर चलेंगे |उन्होने कहा की आज आज़ादी के 70 वर्षो बाद भी जब किसान अपनी मेहनत की उपज का वास्तविक नही मूल्य ले पा रहा है जो देश का बहुत बड़ा दुर्भाग्य है इसलिए किसान को मजबूत करना है तो स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश सरकार को लागू करनी चाहिए ताकि उपज का वास्तविक मूल्य किसान को मिले साथ जी जिस तरह पिछले वर्षो मे सरकारो ने धन्ना सेठो का हज़ारो करोड़ का कर्ज़ा माफ़ किया उसी तरह किसान का भी एक बार संपूर्ण कर्ज़ माफ़ करना चाहिए ताकि किसान मजबूत हो सके |बेनीवाल ने कहा की आज महिलाएँ प्रदेश मे सबसे ज़्यादा असुरक्षित महसूस कर रही है क्योंकि सरकार अपराध पर लगाम लगाने मे पूर्णतया नाकाम रही और वर्तमान मुख्यमंत्री ने प्रदेश मे जातीय संघर्ष बढ़ाया है | उन्होने प्रदेश मे बढ़ती गेंगवार की घटनाओ के लिए भी भाजपा सरकार के कुशासन को ज़िम्मेदार ठहराया |बेनीवाल ने बताया की कॉंग्रेस और भाजपा दोनो पार्टियो ने स्थानीय नेताओ को तवज्जो देना बंद कर दिया और राजस्थान मे हर क्षेत्र की धनी प्रतिभावान लोग होने के बावजूद दोनो पार्टिया अन्य प्रदेशो के नेताओ को राज्यसभा मे भेजती है वही जहाँ वर्तमान मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश से आकर यहाँ सत्ता पे काबिज हो गई वही पीसीसी चीफ़ भी अन्य राज्य से आकर सीएम बनने का सपना देख रहा है मगर इस बार हमे मिलकर दोनो पार्टियो की मिलाझुली का खेल्म ख़त्म करना है | |विधायक बेनीवाल ने शुक्रवार को अपने दौरे की शुरुआत नौरगदेसर, से की उसके बाद ग़ुसाईसर,तेजरासर, नापासर,रामसर,लालासर,कूचौर आथुनि, उतमामदेसर, लालमदेसर छोटा, लालमदेसर, बड़ा,साथासर, मसूरी,बीदासरिया ,लिखमीसर,सान्वतसर ,बाधनू ,कूचौर अगुनी ,सूरत सिंहपुरा ,मुण्डसर व सागर आदि गाँवो मे नुकड सभाओ को संबोधित किया |
शनिवार को रहेंगे इन गाँवो के दौरो पर – विधायक हनुमान बेनीवाल शनिवार को रानीसर, रूनीया बास सेरेरा, रूनिया बड़ा बस, कतरीयासर, मालासर जामसर, धिरेरा, खारी कुज़री, सहजा रासर, कालू, नकोदेसर, सुरनाणा, हँसेरा आदि गाँवो के दौरे पर रहेंगे |

error: Content is protected !!