गांव में कीचड़ पैदल चलना मुश्किल

IMG-20180119-WA0037फ़िरोज़ खान
सीसवाली 19 जनवरी । शाहपुरा पंचायत का गांव चेनपुरिया में गली मोहल्लों, आम रास्तो में हो रहे कीचड़ से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । लोगो ने बताया कि गांव हो रहे कीचड़ के कारण पैदल चलना मुश्किल हो रहा है । ग्राम पंचायत की उदासीनता के चलते इस गांव की यह हालत हो रही है । ग्रामवासियो ने बताया कि गांव के बारे में जिला कलेक्टर बारां को भी अवगत करा दिया है । उसके बाद गांव में न तो नालियां बनी है और ना ही इंटरलॉकिंग की गई है । इस कारण लोगो का निकलना मुश्किल हो रहा है । उन्होंने बताया कि अभी यह हालत है तो बारिश में तो और मुश्किल हालात हो जाते है । इस गांव में करीब 500 परिवार निवास करते है । इस गांव से पंचायत मुख्यालय की दूरी 5-6 किलोमीटर है । नालियों का निर्माण नही होने के कारण घरो का समूचा गंदा पानी आम रास्तो पर बहता रहता है । इस कारण गांव में गन्दगी फैली हुई है । गन्दगी के कारण बीमारिया फैलने का डर बना रहता है । इसी गांव के डॉ अशोक मीणा जो शाहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत हैं । उनका कहना है कि जब कभी छुट्टियों में गांव में आते है तो यहाँ के हालात देखे नही जाते है । गांव में जगह जगह कीचड़ हो रहा है । निकलना भी मुशिकल है । इस गन्दगी को देखते हुए बीमारियों का फैलने का अंदेशा बना रहता है ।

error: Content is protected !!