रोहिड़ी के रेगिस्तान में लोक संस्कृति को छटा बिखेरी

27140066_1818801248152995_1434491103_oबाड़मेर एस बी के महाविद्यालय जैसलमेर से राष्ट्रिय सेवा योजना इकाई के करीब डेढ़ सौ छात्र छात्रों ने बाड़मेर के मुनाबाव बॉर्डर का भ्रमण कर राष्ट्रिय गतिविधियों और सरहद पर तैनात जवानो की बारीकी से जानकारी ली ,लेफ्टिनेंट डॉ अशोक तंवर ने बताया की सेवा योजना के छात्रों को अनतर्राष्ट्रीय सरहद के साथ साथ भारत के अंतिम रेलवे स्टेशन मुनाबन का भी भ्रमण करवाया ,इसके पश्चात् दल ने रोहिड़ी ग्राम के खूबसूरत धोरो पर सांस्कृतिक छटा बिखेरी ,लोक कलाकार मांगणियारों की सांगत में छात्र छात्रों ने सुरमई साँझ सजाई ,छात्राओं द्वारा रोहिड़ी के खूबसूरत धोरो का प्राकृतिक आनंद लिया ,दल द्वारा देश के जवानो के साथ चर्चा भी की ,इस दौरान विकास अधिकारी गणपतराम सुथार ,ग्रुप फॉर पीपल के संयोजक चंदन सिंह भाटी ,नरेंद्र खत्री ,राष्ट्रिय सेवा योजना बाड़मेर के प्रभार डॉ हुकमाराम सुथार साथ थे ,जैसलमेर महाविद्यालय का स्टाफ दल के साथ भ्रमण पर थे ,

error: Content is protected !!