बीकानेर। प्रत्येक दिव्यांग को चिकित्सा विभाग द्वारा निःशक्तता प्रमाण-पत्र सुनिश्चित मिलना चाहिए। जिले का एक भी दिव्यांग इससे वंचित रह जाता है और उसको मिलने वाले लाभ नहीं मिल पाते हैं तो सम्बंधित चिकित्साधिकारी के लिए जवाब देना मुश्किल हो सकता है। शुक्रवार को स्वास्थ्य भवन में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में दिव्यांग प्रमाण पत्रों की धीमी प्रगति पर तल्ख होते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर शैलेन्द्र देवड़ा ने 15 अप्रैल तक शत प्रतिशत कार्य संपादन के निर्देश दिए। बैठक में उपस्थित समाज कल्याण अधिकारी एल डी पंवार ने खण्ड वार समीक्षा प्रस्तुत कर संवेदनशीलता से दिव्यांगों को बिना झंझट के प्रमाण-पत्र जारी करने का आह्वान किया। सीएमएचओ डॉ. देवेंद्र चौधरी ने बताया मैं अब तक 4000 से अधिक प्रमाण पत्र जारी किए जा चुके हैं। उन्होंने इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से लेते हुए अगले 2 सप्ताह में समस्त प्रकरणों का निस्तारण करने के निर्देश दिए यानिकी एमओ स्तर पर 40 प्रतिशत से अधिक निःशक्तता से सम्बंधित स्पष्ट दिव्यान्गों को प्रमाण-पत्र जारी करना, जिन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर करना है उन्हें रेफर करना और जिनके आवेदन खारिज करने लायक है उन्हें खारिज करना है ताकि पेंडेंसी कम हो।
सीएमएचओ डॉ. देवेन्द्र चौधरी ने एजेंडावार समस्त विषयों पर जिले की प्रगति समीक्षा की। एनआरएचएम कार्मिकों के सामूहिक अवकाश पर चले जाने के कारण जननी सुरक्षा योजना व राजश्री योजना के लाभ भुगतान में हो रही देरी के विषय से अतिरिक्त जिला कलेक्टर को अवगत करवाते हुए वैकल्पिक व्यवस्था के निर्देश दिए गए। उन्होंने स्पष्ट किया कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के प्रभावी होने से बीपीएल जीवन रक्षा कोष योजना की आवश्यकता समाप्तप्रायः हो चुकी है इसलिए सरकार द्वारा 31 मार्च को योजना को बंद किया जा रहा है। ऐसे में बीपीएल मरीजों को बीएसबीवाई से अर्जित फण्ड द्वारा ही सेवाएं दी जानी है। योजना के जिला नोडल अधिकारी डॉ. सी.एस. मोदी ने संस्थावार योजना की प्रगति प्रस्तुत की। उन्होंने योजनान्तर्गत निजी अस्पतालों जैसे कोठारी मेडिकल, फोर्टिस डीटीएम, एमएन हॉस्पिटल, श्रीराम हॉस्पिटल इत्यादि में मिल रही निःशुल्क सेवाओं की जानकारी देते हुए आमजन तक ये सन्देश प्रसारित करने के निर्देश दिए ताकि सरकारी अस्पतालों पर बोझ कम हो और आम जन को अच्छी चिकित्सा सेवा मिले। आरसीएचओ डॉ. रमेश गुप्ता ने मातृत्व एवं शिशु से संबंधित कार्यक्रमों की व डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ. राधेश्याम वर्मा ने परिवार कल्याण कार्यक्रम की प्रगति प्रस्तुत की। बैठक में डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ. इंदिरा प्रभाकर, बीसीएमओ डॉ. एच.एन. सिद्ध, डॉ. अनिल वर्मा, डॉ सुरेंद्र चैधरी, डॉ. पवन सारस्वत, डीएनओ मनीष गोस्वामी, डीएएम राजेश सिंगोदिया व आईईसी समन्वयक मालकोश आचार्य सहित समस्त पीएचसी-सीएचसी के चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
बीकानेर