एकता मंच के नेता लक्ष्मण बडेरा ने कहा कि बाड़मेर जिले के वाशिंदों व सभी धर्मों व समाजिक संगठनो ने इस घटना पर गहरा अफसोस जताते हुए कहा कि मेनका के अपराधी को फांसी की सजा से दण्डित करने की मांग की है बडेरा ने कहा कि 2016 में देश मे 64138 बालिकाओं के साथ बलात्कार हुआ लेकिन सजा मात्र तीन प्रतिशत दोषियों को मिल पाई कानून की पेचीदगियों व अपील पर अपील के प्रावधान के कारण पीडितों को ना सिर्फ न्याय से वंचित करती हैं बल्कि सारी ज़िन्दगी भय और कुण्ठा में जीने को मजबूर करती है मोदी सरकार ने 2018 में संशोधन कानून बनाकर दोषियों को मृत्युदण्ड से दण्डित करने का कानून बनाकर अदालतों को ज्यादा शक्ति प्रदान की है कड़ा कानून दिल्ली की निर्भया कांड के बाद आस्तित्व में आया था बडेरा ने कहा कि बाड़मेर जैसे सीमावर्ती जिले में अपराध बहुत बढ़ रहे है जांच अधिकारी को इस संवेदनशील दुष्कर्म व हत्या के मामले में जल्दी से जल्दी अपराधी रशीद के विरुद्ध चालान पेश करे ताकि अदालत सजा दे सके । बडेरा ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से अपील की है कि केंद्र व राज्य सरकार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की योजना बनाई और इस अभियान को प्रभावी बनाने के लिये हमारी बेटियों को जीवित व सुरक्षित रखना जरूरी है उनरोड़ की घटना से सभी सदमे मे है हमारी जिम्मेदारी है कि समाज मे बेटियो की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी हैं क्योंकि हम कहते है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ इसके लिये हमारी बेटियो का जिंदा रहना जरूरी है । लक्ष्मण बडेरा ने आगाह किया है कि कोई भी व्यक्ति इस मामले को धर्म का रूप ना दे हम सभी लोग आपसी भाईचारे से रहते है