जयपुर। मंत्री, राज्यमंत्री और उप मंत्री का दर्जा प्राप्त आयोगों के अध्यक्ष को अब वेतन के अलावा सत्कार भत्ता भी मिलेगा। मंत्रिमण्डल सचिवालय ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। इस तरह आयोग अध्यक्षों को अब सरकारी खजाने से 39 हजार से 50 हजार रुपए तक प्रति माह मिलेंगे।
नई व्यवस्था के तहत मंत्री स्तर के आयोग अध्यक्ष को 30 हजार रुपए वेतन और 20 हजार रुपए सत्कार भत्ते के रूप में मिलेंगे। राज्यमंत्री के स्तर पर 27 हजार रुपए वेतन और 20 हजार रुपए सत्कार भत्ता मिलेगा। उपमंत्री स्तर के आयोग अध्यक्ष को 24 हजार रुपए वेतन और 15 हजार रुपए सत्कार भत्ता देने का निर्णय हुआ है।
राजकीय दौरे पर जाने के लिए एक वाहन, नि:शुल्क चिकित्सा, ए क्लास अघिकारी स्तर का यात्रा भत्ता भी मिलेगा।
यात्रा के दौरान दैनिक भत्ते के रूप में राज्य में एक हजार रुपए और राज्य से बाहर 1250 रुपए दिए जाएंगे। वर्ष में 180 दिन की यात्रा की जा सकेगी। टेलीफोन सुविधा घर और कार्यालय में मिलेगी। जयपुर निवासी आयोग अध्यक्षों को तीन हजार रुपए और राज्य से बाहर के निवासी अध्यक्षों को दस हजार रूपए मासिक आवास भत्ता देने के आदेश हुए हैं।