गहलोत से मरहूम गायक मेहदी हसन के पुत्र की मुलाकात

जयपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को सायं अशोक क्लब में पाकिस्तान के प्रख्यात गजल गायक मरहूम मेहदी हसन के सुपुत्रा श्री मोहम्मद आरिफ से मुलाकात की। श्री गहलोत ने राजस्थान के झुंझुनू जिले के एक छोटे से गांव लूणा में जन्मे दिवंगत मेहदी हसन की यादों को ताजा करते हुए कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय राजस्थानी सम्मेलन के दौरान वे राजस्थान आए थे तथा उन्होंने इस अवसर पर अपनी गजल गायकी की छाप छोड़ी थी।
मुलाकात के दौरान श्री मोहम्मद आरिफ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि उनके मरहूम वालिद की बीमारी के दौरान भारत में निःशुल्क इलाज, मेडिकल वीजा तथा अन्य सहयोग की मुख्यमंत्राी ने पेशकश की थी जो उनके पूरे परिवार के लिए फक्र की बात है। श्री आरिफ ने कहा कि उनके मरहूम पिता के प्रति श्री गहलोत ने जो मुहब्बत और खुलूस का इजहार किया उसे वे ताजिंदगी नहीं भूल सकते। इस दौरान पाकिस्तान के मशहूर गायक अताउल्लाह खान भी मौजूद थे। इस अवसर पर पर्यटन मंत्राी श्रीमती बीना काक, पूर्व मंत्राी डॉ. चन्द्रभान, आरटीडीसी के चैयरमेन श्री रणदीप धनकड, राजस्थान फाउंडेशन के उपाध्यक्ष श्री राजीव अरोड़ा तथा महाधिवक्ता श्री जी.एस. बाफना भी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!