जयपुर। एसबी मीडिया प्रकाशन ग्रुप के बैनर तले प्रकाशित हो रहे दैनिक अखबार ‘नेशनल दुनिया’ ने अपना विस्तार दिल्ली-एनसीआर और यूपी के बाहर अब जयपुर से शुरुआत की है। एडिशन की संपादकीय जिम्मेदारी वरिष्ठ पत्रकार, मनोज माथुर को सौंपी गई है। जयपुर एडिशन ग्रुप का तीसरा एडिशन है। दैनिक भास्कर के परिशिष्ट ‘सिटी भास्कर’ के तीन रिपोर्टरों पुष्पेंद्र सिंह, सुरेंद्र बगवाड़ा और चंद्रवीर सिंह ने और उप संपादक तेजा तथा विनोद बालोदिया ने भास्कर से इस्तीफा देकर ‘नेशनल दुनिया’ ज्वाइन कर लिया है। भास्कर में वरिष्ठ उप संपादक शिवराज गुर्जर भी इनके साथ जुड़े है।
पत्रिका छोड़कर आए जनार्दन कुलश्रेष्ठ अब से ‘नेशनल दुनिया’ के न्यूज एडीटर होंगे। भास्कर के विशेष संवाददाता मदन कलाल पहले ही ‘नेशनल दुनिया’ ज्वाइन कर चुके हैं। वही, भास्कर टीवी के सत्येंद्र चौधरी, पत्रिका से राकेश शर्मा, राजकुमार शर्मा, योगेश सैन, डेली न्यूज़ से पुरुषोतम झा, अजय शर्मा, नरेन्द्र शर्मा और पत्रिका से पंकज शर्मा, मोर्निंग न्यूज़ से दिलीप सिंह ने बतौर फोटोग्राफर ज्वाइन किया है।

नेशनल दूनिया दैनिक समाचार पत्र का लिंक ऑनलाईन नही मिल रहा है इसको कैसे एड करे