नसीराबाद में लैपटॉप एवं चैक वितरण समारोह

na-अशोक लोढा- नसीराबाद / राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय नसीराबाद में आज राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2012-13 में राज्य में स्टेट फ्लैगशिप कार्यक्रम के रूप में शुरू की गई योजना जिसके अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा में मेरिट के अनुसार, प्रथम 10-10 हजार बालक-बालिकाओं एवं प्रदेश के समस्त 35 हजार 819 राजकीय उच्च प्राथमिक व उच्चतर विधालय में, आठवीं कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को ‘लैपटॉप‘ पुरस्कार के रूप में उपलब्ध करवाये जा रहे है कि कड़ी में आज स्थानीय विधालय नसीराबाद में लैपटॉप एवं चैक वितरण समारोह स्थानीय विधायक महेंद्र सिंह गुर्जर के मुख्य आतिथ्य एवं छावनी परिषद् के उपाध्यक्ष माणक चंद खीची की अध्यक्षता में आयोजित किया गया l इस समारोह में स्थानीय विधायक महेंद्र सिंह गुर्जर के कर कमलो द्वारा नसीराबाद की माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा में मेघावी छात्र – छात्राओ को लैपटॉप एवं 9वीं कक्षा की सभी 202 छात्राओ को साइकिल क्रय करने हेतु चैक वितरित किये गए l
इस अवसर पर राजस्थान के मुख्य मंत्री अशोक गहलोत का वधाई सन्देश भी छात्र – छात्राओ को पढ कर सुनाया गया l इस कार्यक्रम का संचालन सस्था की पुस्तकाध्यक्ष श्रीमती कमल कान्ता द्वारा एवं लैपटॉप वितरण कार्यक्रम श्रीमती भावना आर्य और श्रीमती प्रीति मिश्रा द्वारा किया गया l इस अवसर पर विधालय विकास समिति एवं अभिभावक संघ के पदाधिकारी भी समारोह में उपस्थित हुए l

error: Content is protected !!