कांग्रेस वादों पर नहीं, काम पर विश्वास करती है-पायलट

sachin3मदनगंज-किशनगढ। कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष व अजमेर लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार सचिन पायलट ने रविवार को राजीव गांधी स्मृति भवन स्थित कांगे्रस चुनाव कार्यालय में कार्यकताओं की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। सभा मे उपस्थित कार्यकताओं से समस्याऐं पूछते हुए वहीं उनका समाधान भी कर दिया । कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि हम वादों पर विश्वास नहीं करते है काम करने के बाद वोट अपने अधिकार से मांगते है और काम पर हम खरे उतरते है अपने पांच वर्षीय कार्यकाल की उपलब्दियों को गिनाते हुए पायलट ने कहा कि हमने पांच साल मेहनत व जी जान से जनता के काम किये है अब वोट अपने हक व अधिकार से मांगेगे और जनता हमें एक बार फिर अपनी सेवा का मोका देगी और हम पहले से दुगने वोटो से अजमेर में जीत दर्ज करेगें। उन्होने कहा कि पूरे देश की नजरे अजमेर लोकसभा सीट पर लगी हुई है और यहां हम ऐतिहासिक जीत दर्ज कर पूरे देश में कांग्रेस का परचम फहरा देगें। कार्यक्रम के दौरान बडी सख्ंया में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे जो सचिन पायलट के समर्थन में जमकर नारे लगा रहे थे। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित कमेटी के पदाधिकारीयों व यूथ कांग्रेस के पदाधिकारीयों ने सचिन पायलट के आगमन पर उनका माल्यार्पण कर व साफा पहना कर स्वागत अभिनन्दन किया।
गांव-गांव, ढाणी ढाणी बताये कांग्रेस कार्यकाल की उपलब्धियां
कार्यक्रम में किशनगढ के पूर्व विधायक व कांग्रेस देहात अजमेर जिलाध्यक्ष नाथू राम सिनोदिया ने पिछले पांच साल में कांग्रेस द्वारा जनहित में किये गये कार्यो का उल्लेख करते हुए कार्यकताओं से गांव गांव ढाणी ढाणी धूमकर लोगों को उपलब्दियों बताने को कहा जिससे मतदाता भ्रमित नहीं होकर निष्पक्ष जनहित के कार्यो के अनुसार अपना मत का प्रयोग कर कांग्रेस को विजयी बनावे। सिनोदिया ने किशनगढ हवाई अडडे, विश्वविद्यालय की स्थापना को किशनगढ के विकास में अतिमहत्वपूर्ण बताते हुए कांगेस सरकार की उपलब्दिया बताई। उन्होने कार्यकताओं को एक जूट होकर अपनी पूरी ताकत से लोकसभा चुनाव में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभानी की कहा जिससे कांग्रेस पहले से भी ज्यादा वोटों से जीत कर अजमेर में जीत का परचम फहरा सके।
जिले की नहीं वरन पूरे प्रदेश की जिम्मेदारी
प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि अब उनक ी पूरे राजस्थान प्रदेश की जिम्मेदारी है लोकसभा चुनाव के दौरान वे पूरे प्रदेश में जगह जगह घूमकर कांगेस का प्रचार करेगें इसलिये कार्यकाताओं को ही उम्मीदवार का दायित्व निभाते हुए चुनाव प्रचार करके कांग्रेस को भारी मतो से जिताना है। इस दौरान उन्होने कहा कि ये अजमेर जिले के वाशिंदों के प्यार व आर्शीवाद ही है जो उन्हें दौबारा इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने के लिये भेजा गया है और वे इस जिम्मेदारी को सहर्ष स्वीकार करते है।
ये थे उपस्थित
कार्यकर्ता सम्मेलन मे प्रधान नन्दा राम थांकण, वरिष्ठ कांग्रेसी राजू गुप्ता, ब्लाक कोंग्रेस अध्यक्ष शक्कि भाई, रामस्वरूप चौधरी, काना राम चोटिया, प्रद्युमन सिंह, श्याम मोदानी, बिसराम चौधरी, रतन यादव, मोहीत खण्डेलवाल, हमिदा बानो, गोपाल यादव, शिवराज पाटील, रामदेव गुर्जर, छगन लाल चौधरी, मदन जाजोरिया, नसीम अहमद, पुसाराम, मदन मेघवाल, राधेश्याम वैष्णव, युथ कांग्रेस के अध्यक्ष राकेश शर्मा, धन्ना लाल यादव, प्रवक्ता राकेश शर्मा, सुमेर चौधरी, नरपत सिंह नाथावत, गणेश आचार्य, निकीत परवीन, रामनारायण माली, हरीओम डाबी, रतन, जगदीश वर्मा,बुन्दु भाई, किशनलाल मीणा सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
-राजकुमार शर्मा

error: Content is protected !!