व्हाट्सएप इंस्टेंट मैसेंजर लाजवाब है। दिन पर दिन इसके प्रयोग हर आयु वर्ग में बढ़ता जा रहा है। यही वह मैसेंजर है जिसने एस.एम. एस. (SMS) जैसी सुविधाओं को काफ़ी हद तक प्रभावित कर दिया है। आज एस.एम.एस. करने वालों की संख्या दिन पर दिन घटती जा रही है। इसे विभिन्न एप स्टोर्स से लगभग सभी नये फ़ोंस के लिए इंस्टाल किया जा सकता है।
जहाँ इसे प्रयोग करने वाले यूजर्स की संख्या बढ़ रही है वहीं इसे हैक करने वाले नयी-नयी विधियाँ खोज निकाल रहे हैं। जिससे आपका व्हाट्सएप अकाउंट हैक हो सकता है। आइए जानते हैं कि व्हाट्सएप कैसे हैक हो सकता है और इससे बचने के लिए क्या उपाय किये जा सकते हैं।
व्हाट्सएप हैक होने के कारण
– पब्लिक वाई-फ़ाई पर व्हाट्सएप प्रयोग करने से
– फ़ोन का आइ एम ई आइ (IMEI) नम्बर पता हो जाने से
– आपका व्हाट्सएप फ़ोन नम्बर पता हो जाने से
व्हाट्सएप हैक होने से कैसे बचायें
– व्हाट्सएप पर प्राइवेसी सेटिंग्स को सही से सेट करें
– रीड रीसीट्स और लास्ट सीन का प्रयोग समझदारी से करें
– पब्लिक वाई-फ़ाई पर व्हाट्सएप का प्रयोग कम से कम करें
– अंजान नम्बर को जवाब देने में जल्दबाजी न करें
– अपने फ़ोन का आइ एम ई आइ (IMEI) नम्बर किसी को न बतायें
– अपने वाई-फ़ाई के राउटर का पासवर्ड नियमित रूप से बदलते रहें
– अंजान लोगों को व्हाट्सएप पर कम से कम जोड़ें
– एप लॉकर से व्हाट्सएप को लॉक करके रखें इससे दोहरी सुरक्षा होती है
Vinay Prajapati
http://hi.techprevue.com/
This right post and everything is frequency