ग्रील तोड कर चुराए 40 हजार रूपये

choriअजमेर।मंगलवार देर रात अज्ञात चोरो ने सदर कोतवाली थाना क्षेत्र में धरमचंद विनोद कुमार के बर्तनो कि दुकान से हजारो कि नगदी पर हाथ साफ़ कर दिया। पीडि़त दुकानदार ने सदर कोतवाली थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही कि मांग कि है।
पीडि़त दुकानदार विनोद धवरिया ने बताया कि दूकान के तीन अलग अलग दरवाजो कि ग्रील तोड़कर चोरो ने दूकान में प्रवेश कर वारदात को अंजाम दिया। धवरिया ने बताया की चोर 40 हजार रुपये कि नगदी चुरा ले गये। दूकान में अँधेरा होने के कारण अज्ञात चोर ने दूकान में रखे कपड़ो में भी आग लगा दी। गनीमत रही कि दूकान में पूरी तरह आग नही लगी वरना बड़ा हादसा हो सकता था। गौरतलब है कि नया बाजार में पिछले दिनों से अनेक चोरीे कि वारदातें हो चुकी है। मगर पुलिस ने अभी तक कोई भी वारदात का खुलासा नही किया हे। जिससे चोरो के होसले बुलंद है।

error: Content is protected !!