नर सेवा ही नारायण सेवा है-शत्रुघ्र गौतम

k1केकड़ी। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग द्वारा बुधवार को यहां पंचायत समिति सभागार में ६ जानलेवा बिमारियों की रोकथाम के लिये अद्र्धवार्षिक टीकाकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चिकित्सा विभाग के अधिकारियों द्वारा टीकाकरण का महत्व उपस्थित १६६ आशा सहयोगिनों के साथ ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को बताया गया। इस अवसर पर कार्यशाला में केकड़ी विधायक शत्रुघ्र गौतम ने भी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। गौतम ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए टीकाकरण के लाभ बताते हुए सभी से इस पुनीत कार्य में सहयोग प्रदान करने का आव्हान किया। इसके साथ ही गौतम ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा हैं और इससे बढ़ कर कोई सेवा नहीं हैं इसलिये पुण्य के इस कार्य में सब मिल कर एकजुट होकर इस कार्य को इमानदारी के साथ करें। गौ8ाम ने उपस्थित सभी स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारियों व कर्मचारियों को विश्वास दिलाया कि वे उनके सहयोग के लिये २४ घण्टे उपल4ध रहेगें। इससे पूर्व विधायक गौतम के पंचायत समिति सभागार में पहुंचने पर 4लॉक मु2य चिकित्सा अधिकारी डा.के.सी.मित्तल द्वारा माल्यापर्ण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर कालूराम गुर्जर, गोपाल डसाणियां, गिरिराज खाटीक, महिला पर्यवेक्षक सीडीपीओ गिरिजा रानी, स्वास्थ्य विभाग से आए चिकित्सा अधिकारी, प्रसाविकाएं, एलएचवी एवं आशा सहयोगिनियां उपस्थित थी।

जगदीशपुरी महाराज का प्रवचन आज से
17-12-13 - 3केकड़ी। महामण्डलेश्वर आचार्य स्वामी जगदीशपुरी महाराज आज केकड़ी आयेगें। सतसंस्कार समिति के अध्यक्ष बिरदीचन्द नुवाल ने बताया कि इस अवसर पर गीता भवन में प्रतिदिन चार से सांय पांच बजे तक नियमित सत्संग कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमें महाराज प्रवचन करेगें। समिति के सचिव सुरेन्द्र जोशी ने बताया कि इस अवसर पर समिति की ओर से नवनिर्वाचित विधायक शत्रुघ्र गौ8ाम का स6मान समारोह भी आयोजित किया जायेगा।

सहवरण सदस्यों ने कलैक्टर को भेजे इस्तीफे
केकड़ी। नगर पालिका मण्डल केकड़ी में सहवरण सदस्य पद से सभी चारों पार्षदों ने अपने त्याग पत्र जिला कलै1टर को भेज दिये हैं। सहवरण सदस्यों ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बुधवार को उन सभी ने अपने त्यागपत्र जिला कलै1टर को भेज दिये हैं तथा उनकी प्रतिलिपिया निदेशक स्थानीय निकाय विभाग राजस्थान,उपखण्ड अधिकारी केकड़ी को भी भेज दी हैं। इन सहवरण सदस्यों में शिखरचंद जैन, नंदलाल माली, चेतन रेगर व हरिशचंद जोशी शामिल हैं जो पिछले नगरपालिका चुनावों के बाद राज्य सरकार द्वारा नियुक्त किये गये थे।
-पीयूष राठी

1 thought on “नर सेवा ही नारायण सेवा है-शत्रुघ्र गौतम”

Comments are closed.

error: Content is protected !!