कांग्रेस पार्टी के दबाव में सरकार ने सब्सिडीशुदा घरेलू रसोईं गैस सिलेंडर का कोटा प्रति कनेक्शन सालाना 9 से बढ़ाकर 12 करने का आज निर्णय किया। इसके साथ ही रसोईं गैस सब्सिडी के नकद भुगतान के लिए आधार संख्या से जुड़े बैंक खातों को अनिवार्य करने की प्रक्रिया भी स्थगित कर दी गयी है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक में ये निर्णय लिये गये। 12 सिलेंडरों पर सब्सिडी का निर्णय अगले माह से लागू होगा।
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक मंत्री एम वीरप्पा मोइली ने बैठक के बाद कहा कि सस्ते सिलेंडर का कोटा बढ़ने से सरकार पर 5,000 करोड़़ रुपये का बोझ बढ़ेगा। मोइली ने कहा कि परिवारों को इस साल 9 सिलेंडर के कोटा के ऊपर फरवरी और मार्च में सब्सिडीशुदा एक सिलेंडर अतिरिक्त दिया जायेगा। इसके बाद अप्रैल से सभी परिवारों को साल में 12 सिलेंडर सब्सिडी पर उपलब्ध होंगे। यानी साल में औसतन हर buy cialis tabs महीने एक सिलेंडर सस्ते दाम पर उपलब्ध होगा।