अजमेर / भारतीय जनता पार्टी सूचना प्रोधोगिकि प्रकोष्ठ द्वारा आज बजरंग गढ चोरहा़ पर नामो चाय की चोपाल का आयोजन किया गया, इस अवसर पर शहर भाजपा अध्यक्ष श्री रासासिंह रावत ने कहा की नरेन्द्र मोदी जी के नेतृताव मे देश मे भाजपा की सरकार केंद्र मे बनने जा रही है आने वाला समय राष्ट्र की उन्नति का समय है, इस अवसर पर बोलते हुए विधायक श्री वासुदेव देवनानी ने कहा की देश को आज मोदी जेसे नेता की जरूरत है मोदी ही देश का सर्वांगीन विकास कर सकते है, जिला संयोजक शरद गोयल ने कहा की युवाओ मे नरेंद्र मोदी का जबरजस्त क्रेज है आज का नॅव मतदाता देश मे सुशासन चाहता है नरेंद्र भाई मोदी जो की कभी चाय बेचा करते थे आज देश मे प्रधानमंत्री के दावेदार है यह सिर्फ भाजपा जेसी पार्टी मे ही संभव है अन्य सभी पार्टिया वंशवाद तथा परिवारवाद के साथ राज करना चाहती है आज यह चोपाल चाय के माध्यम से नरेंद्र भाई के समर्थन मे प्रचार के लिए आयोजित की गई है, इस अवसर पर शहर महामंत्री सोम रतन आर्य प्रदेश संयोजक आशीष चतुर्वेदी जिला प्रचार मंत्री कंवल प्रकाश मंडल अध्यक्ष आनंद सिंह राजावत रमेश सोनी धर्मेश जैन वनिता जेमन कमला गोखरू राजकुमार ललवानी जयकिशन पारवानी शरद गोयल सत्यनारायण गोयल अनुपम गोयल निखिल शाह वेंकटेश शर्मा आलोक मिश्रा उमेश गर्ग सलीम भाई सरोज जाटाव आदि सहित अन्य आई टी सेल के कार्यकर्ता उपस्थित थे, 19 फरवरी को शाम 6.15 बजे इंडिया मोटर चोरहा पर नामो चाय की चोपाल का आयोजन किया जाएगा
जिला संयोजक
शरद गोयल
9414002132