अजमेर। वार्ड संख्या 8, 9, 10 व 15 के कार्यकर्ताओं की एक संयुक्त बैठक अजयनगर स्थित डी.के. पैलेस में सम्पन्न हुई। पूर्व पार्षद राजकुमार मौर्य ने बताया कि इस मिंटिग की मुख्य अतिथि क्षैत्रिय विधायक श्रीमती अनिता भदेल ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि यू.पी.ए. की केन्द्र सरकार ने अपने कार्यकाल में 2 जी घोटाला, कामनवेल्थ घोटाला, महंगाई बेरोजगारी, कोयला घोटाला सहित अनेक भ्रष्टाचार किए। जनता को जो वादे किए गए वे पूर्ण नहीं किए जिससे जनता इस सरकार को पूरी तरह, त्रस्त हो रखी है। आम जनता से इसका कोई सरोकार नहीं है। कांग्रेस सरकार के मंत्री तक इन घोटालों में शामिल है, बहन, बेटियाँ अपने घरों में भी सुरक्षित नहीं हैं, पेट्रोल, डीजल, गैस के दाम लगातार बढ़ाए जिससे महंगाई चरम पर है। आम आदमी का जीवन मुश्किल हो रखा है। गरीब व्यक्ति और गरीब हो गया है।डॉ. धमू लौंगानी ने बताया कि दिनांक 06 अप्रेल 2014 को दोपहर 03ः30 बजे अजमेर लोकसभा क्षेत्र प्रत्यासी प्रो. सावरलाल जाट का विशाल जनसम्पर्क कार्यक्रम रामबाग चौराहा, भगवान गंज पर रखा गया है। जिसमें इस क्षेत्र के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में पधारकर इस जनसम्पर्क को कार्यक्रम को सफल बनाने का आव्हान किया व प्रत्यासी के पक्ष में 17 अप्रेल को भा.ज.पा. प्रत्यासी को भारी मतों से जीताने का आव्हान किया।
कार्यक्रम संयोजक अमृतलाल नाहरिया ने आगन्तुक सभी कार्यकर्ताओं/नागरिकों का आभार प्रकट किया।
इस कार्यक्रम में संयोजक अमृत लाल नाहरिया, मण्डल अध्यक्ष नरपत सिंह, डॉ. धमदास लौंगानी, राजकुमार मौर्य, वीरम धारू, ओम प्रकाश नाहरिया, राजेन्द्र बीजावत, कैलाश भुराडिया, कमला फिरोता, रमनलाल, रामजी लाल, दिनेश कड़वा, मनोज नाहरिया, ललित, चन्दावत, शंकरनाथ, दिनेश भम्भानी, अशोक मंगलानी, भगवान सिंह राजोरिया, रमेश मारू आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
अमृतलाल नाहरिया
कार्यक्रम संयोजक
मो. 8764224017