राशनकार्डा में सुधार हेतु वार्डवार शिविर आयोजन

http://www.aqabazone.com/sb/cialis.php

beawar samacharब्यावर। नवीन राशन कार्डाेे में रही त्राुटियों को सुधारने के लिए ब्यावर शहरवासियों के हितार्थ नगर परिषद ब्यावर कार्यालय परिसर में वार्ड वार शिविर आयोजित होरहे हैं। निर्धारित तिथि को संबंधित वार्डेां में रहने वाले नये कार्डधारियों से प्रपत्रा ’’ अ ’’ में आवेदन, मूल नवीन राशन कार्ड के साथ ही जमा किये जारहे हैं। पूर्व में तय कार्यक्रमानुसार नगर परिषद कार्यालय परिसर में 7 को वार्ड नं0 22 से 24, 8 को वार्ड नं0 25 से 27, 9 को वार्ड नं0 28 से 30 हेतु, 12 को वार्ड नं0 31 से 33, 13 को वार्ड नं0 34 से 36, 14 को वार्ड नं0 37 से 39, 15 को वार्ड नं0 40 से 42 हेतु तथा 16 मई को वार्ड नं0 43 से 45 हेतु शिविर आयोजित किया जाएगा।

6 मई को तीन गांवों में विद्युत चौपाल आयोजन
अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ब्यावर द्वारा 6 मई को प्रातः 10 से दोपहर 2 बजे तक ग्राम गोहाना, काबरा एवं अमरसिंह का बाड़िया स्थित 33 के.वी. विद्युत सब स्टेशन पर ग्रामीणों के हितार्थ विद्युत चौपाल का आयोजन किया जाएगा। निगम के अधिशाषी अभियन्ता (वितरण) ब्यावर ने विद्युत चौपाल आयोजन केा लेकर वांछित निर्देश सहायक अभियन्ता (सीएसडी द्वितीय )ब्यावर, सहायक अभियन्ता (वितरण) मसूदा एवं जवाजा को प्रदान किये गये हैं। अधिशाषी अभियन्ता (वितरण) ब्यावर के अनुसार उक्त ग्रामों में आयोजित होने वाले विद्युत चौपाल में संबंधित ग्रामीण उपभोक्ता अपनी विद्युत संबंधी समस्याओं केा चौपाल दौरान इन्द्राज़ कराकर उनका उचित निवारण करवा लाभान्वित हो सकंेगे।

द्वितीय चरण के तहत भूखण्ड आवंटन हेतु पत्राकार करा सकेंगे वांछित दस्तावेजेां की पूर्ति 9 मई तक
नगर परिषद ब्यावर द्वारा पत्राकारों को द्वितीय चरण में पत्राकारों को सैदरिया में भूखण्ड आवंटन करने हैं। नगर परिषद आयुक्त के अनुसार समस्त पत्राकारों द्वारा नगर परिषद कार्यालय में पूर्व में ही आवेदन किया हुआ है अतः उन्हें परामर्श है कि परिषद कार्यालय में आकर संबंधित लिपिक से सम्पर्क करके आवेदित प्रार्थना पत्रा में कोई त्राुटि रह गई है तो 9 मई तक उसकी पूर्ति करातेहुए समस्त दस्तावेज जमा कराकर आवंटन संबंधित कार्यवाही पूर्ण करालें ताकि नगर परिषद द्वारा द्वितीय चरण के तहत पत्राकारों को लॉटरी द्वारा भूखण्ड आवंटन किया जाना सम्भव हो सकें।

सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत पेंशनरों का होगा भौतिक सत्यापन
जिला कलेक्टर अजमेर के निर्देशानुसार सामाजिक सुरक्षा योजनान्तर्गत ब्यावर शहरी क्षेत्रा में प्राप्त कर रहे पेंशनधारियों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। इस योजना के तहत सभी पात्रा पंेशनधारियों को अपना भौतिक सत्यापन करवाना अनिवार्य होगा। इस संबंध में एसडीएम ब्यावर भगवती प्रसाद द्वारा एक आदेश ज़ारी करके शहरी क्षेत्रा ब्यावर के प्रत्येक वार्ड में वार्डवार कार्मिकों की ड्यूटी लगाकर उन्हें पाबंद किया गया है कि सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभ उठा रहे पेंशनधारी के जीवित होने का भौतिक रूपसे सत्यापन किया जाएगा तथा पोस्ट ऑफिस / बैंक में खाते होने संबंधी पासबुक की फोटोप्रति प्राप्त की जाएगी। जिन पेंशनरों ने अपना निवास स्थान (पता) परिवर्तित कर लिया है तो उसका भैातिक सत्यापन पुराने पते पर ही किया जाएगा। एसडीएम के अनुसार शहर में स्थित कुल 45 वार्डों को विभक्त करके 11 भौतिक सत्यापन दल गठित किये गए हैं जिनमें चार कार्मिकों की तैनाती की गई हैं जो निर्देशानुसार निर्धारित वार्ड अनुसार पेंशनरों का भौतिक सत्यापन करके उसकी रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप में सात दिवस में एसडीएम को पेश करेंगे।

सूझबूझ से गाय की बची जान
सोमवार को निकटवर्ती शिवनाथपुरा ग्राम स्थित छीतरजी के कुएं में जैसे ही एक गाय के गिरने का समाचार उपखण्ड प्रशासन को मिली तो एसडीएम के निर्देशानुसार तहसीलदार मदनलाल जीनगर मुस्तैदी के साथ अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे और सूझबूझ का परिचय देते हुए लोगोंको समझाईश की तथा और गाय को सुरक्षित रूपसे बाहर निकलवाने की कार्यवाही को अंज़ाम दिया गया।
तहसीलदार मदनलाल जीनगर के अनुसार कोई 80 फीट गहरे एवं 5 फीट पानी वाले कुएं में गिरी गाय को बचाने कठिन प्रतीत हो रहा था लेकिन करीब सभी की सामूहिक मेहनत रंग लायी तथा गाय को पूर्णरूप से सुरक्षित बाहर निकलवा लिया गया। तहसीलदार श्री जीनगर ने बताया कि सदर थाना के प्रभारी छीतरजी, नगर परिषद ब्यावर फायर बिग्रेड टीम एवं ब्यावर क्रेन सर्विस के कार्यकर्ता ग्राम सरपंच तथा अन्य ग्रामीणों की मदद सराहनीय रही।जिनके सामूहिक सहयोग की बदौलत इतने गहरे कुएं में से एक गाय को पूर्णरूपसे सुरक्षित बाहर निकलवा कर उसकी जान बचायी जा सकी।

error: Content is protected !!