गुस्सैल बाबा रामदेव मोदी से नाराज

ramdev babaपल पल करवट लेते राजनैतिक घटनाक्रमों में एक नई कड़ी जुड़ गयी है. खबर है कि नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी और उनके करीबी रहे योग गुरु बाबा रामदेव के बीच खटास आ गयी है. बाबा रामदेव फ़िलहाल मोदी से नाराज़ चल रहे हैं और इसी वजह से वो शपथग्रहण समारोह में भी नहीं आये थे. पिछले कुछ दिनों में रामदेव मोदी के समर्थन में रहे और उनके खास माने जाते रहे थे. ऐसे में शपथग्रहण समारोह में रामदेव की गैर मौजूदगी प्रश्नवाचक थी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बाबा रामदेव अपनी पसंद के कुछ लोगों को मंत्रिमंडल में बतौर मंत्री देखना चाहते थे, लेकिन अंतिम निर्णय नरेन्द्र मोदी का रहा और उन्होंने रामदेव से ज्यादा अपने लोगों पर भरोसा जताते हुए उन्हें इंतज़ार करने को कहा. इससे नाराज़ रामदेव ने शपथग्रहण समारोह में न जाने का फैसला लेते हुए मौन धारण कर लिया और अपनी जगह अपने करीबी बालकृष्ण को शपथग्रहण समारोह में भेज दिया.
इससे पहले खबर मिली थी कि शपथग्रहण समारोह में बाबा रामदेव अपने दो दर्जन से अधिक अनुयायियों के साथ नज़र आ सकते हैं, लेकिन मंत्रिमंडल के गठन की प्रक्रिया में अनबन हो गयी. गौरतलब है कि बाबा रामदेव ने इस लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार किया था. http://mediadarbar.com

6 thoughts on “गुस्सैल बाबा रामदेव मोदी से नाराज”

    • या आप मोदी या बाबा के पापाजी हो, इसीकार आपको पता है कि सरकार मजे से चलेगी

  1. Bhai aap kyu tension mai aa gaye……begaani shadi mai abdulla deewaana…..modi sarkaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaasaaaaaaar 20 saal raaj karegi …kya ukhaad loge…..tejwani ji samjhao inko paapaji jitna personal na ho yeh ….sanskaar nahi diye inko aapne….personal mai ho gaya to sharam ke maare jamin mai gad jayenge yeh janaab…..

    • Mera reply aadha hi kaise post hua bhai…….kya wakai acche din aa gaye hai…..hahahahahahahahahahahahahahahahahahahahaha

Comments are closed.

error: Content is protected !!