भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद इब्राहीम फखर ने 1 नवम्बर 2007 को अपनी भतीजी की शादी निमंत्रण उनके मित्र को इंग्लेण्ड भेजा था। जिसमें उनका एडेªस सही नहीं होने के कारण दिनांक 26 मई 2014 को सात वर्षो बाद डाक विभाग ने पत्र वापस श्री फखर को दिया ज्ञात हो के जिस भतीजी की शादी का निमंणत्र भेजा गया था। आज वो एक 5 वर्ष की लड़की और एक 3 वर्ष के लड़के की मां है। शुक्र है मनमोहन सिंह के राज में भेजा गया पत्र श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी के शपथ-ग्रहण वाले दिन प्राप्त हुआ।
