
दाहरसेन पुरस्कार के लिये आगामी 5 जून 2014 तक आवेदन प्राप्त किये जायेगें। उक्त सम्मान सिन्धुपति महाराजा द्ाहरसेन के जीवन मूल्यों के संरक्षण, सवंर्द्धन एवं प्रकाशन के साथ सिन्धु सभ्यता पर किये गये शोध कार्य, साहित्यिक, लेखन कार्य, प्रकाशन एवं नाट्य विद्या में किये गये उल्लेखनीय कार्य व सिन्ध से आये विस्थापितों के पुनर्वास हेतु व्यक्तिगत या संस्था को सम्मानित किया जाये। सम्मान में श्रीफल, प्रशस्ति पत्र के साथ 51 हजार रूपये की नकद राशि प्रदान की जायेगी।
पिछले वर्ष यह प्रथम पुरस्कार इण्डियन इंस्ट्यिूट ऑफ सिन्धोलॉजी, आदीपुर, गांधीधाम को समारोहपूर्वक कार्यक्रम आयोजित कर प्रदान किया गया था।
समिति के संयोजक ने जानकारी देते हुये बताया कि उक्त कार्यक्रम अजमेर विकास प्राधिकरण, नगर निगम अजमेर, पर्यटन विभाग के सहयोग से आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर देश भक्ति आधारित कार्यक्रम किये जायेगें। कार्यक्रम में हिंगलाज माता की पूजा अर्चना के साथ महाराजा द्ाहरसेन को श्रृद्धासुमन अर्पित किये जायेगें ।
(मोहन तुलस्यिाणी)
कार्यक्रम समन्व्यक,
094600 90200 मो. 94131 35031