नवबर तक 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने वाला प्रदेश बन जाएगा

rajendra singh rathourअजमेर। प्रदेश के सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री श्री युनूस खान ने कहा कि राजस्थान आगामी नव बर माह तक 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने वाला प्रदेश बन जाएगा। साथ ही पडौसी राज्यों को भी बड़ी मात्रा में बिजली दी जाने लगेगी।
सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री बुधवार को डीडवाना के रहमान गेट स्थित नवनिर्मित 33/11 किलोवाट के ग्रिड सब स्टेशन के उदïघाटन अवसर पर उपस्थित जन समुदाय को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आधारभूत संरचना के दो प्रमुख घटकों बिजली की उपलब्धता तथा सड़कों का विकास होगा। उन्होंने सड़कों के मामले में शीघ्र ही राज्य को अन्य राज्यों से बेहतर सड़कों वाला Óरोल मॉडल स्टेटÓ बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा के क्षेत्र में भी किए जा रहे प्रयासों से आने वाले समय में राजस्थान में विश्व का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा पार्क बन सकेगा।
इस मौके पर अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री बी. राणावत ने कहा कि मु यमंत्री जी की मंशा है कि हर घर में 24 घंटे बिजली की उपलब्धता हों, इसके लिए राज्य के बिजली तंत्र को और अधिक सुदृढ़ किया जाए। सरकार की मंशा के अनुरूप नव बर तक विद्युत वितरण के ढांचे में आमूलचूल परिवर्तन कर लिए जाएंगे और राजस्थान बिजली की उपलब्धता के क्षेत्र में एक नए स्वरूप में सामने आएगा। इसके लिए जगह जगह 33 केवी के सब स्टेशन स्थापित कर गुणवत्तापूर्ण बिजली उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इस रहमान गेट स्थित 33/11 किलोवाट के ग्रिड सब स्टेशन बन जाने से यहां के उपभोक्ताओं को अच्छी निर्बाध बिजली उपलब्ध हो सकेगी।
इस मौके पर अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड नागौर के अधीक्षण अभियंता श्री जस्साराम छाबा ने बताया कि इस 33 केवी जीएसएस पर कुल एक करोड़ 5 लाख रूपए की लागत आई हैं। इससे लगभग चार हजार विद्युत उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। इस जीएसएस की क्षमता 150 एमवीए की है तथा इस पर 11 केवी के तीन फीडर बनाए गए हैं।
उदघाटन समारोह के दौरान अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

error: Content is protected !!