जवाजा क्षेत्रा में 4 स्थानों पर वार्ड पंच पद केलिए होगा 28 को उपचुनाव

beawar samacharब्यावर। राज्य निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार ब्यावर उपखण्ड की जवाजा पंचायत समिति क्षेत्रान्तर्गत जवाजा, बड़ाखेड़ा, नून्द्री मालदेव एवं बामनहेड़ा ग्राम पंचायत में रिक्त एक-एक वार्ड पंच केलिए आगामी 28 जून को उप चुनाव करवाया जाएगा। इस आशय की जानकारी भगवती प्रसाद ने दी।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी ( एसडीएम ) ब्यावर ने बताया कि तीन स्थानों जिनमें ग्राम पंचायत बामनहेड़ा के वार्ड नं. 7 के पंच, ग्राम पंचायत बड़ाखेड़ा के वार्ड नं. 4 के पंच एवं ग्राम पंचायत जवाजा के वार्ड नं. 2 के पंच की मृत्यु होजाने के फलस्वरूप जबकि नून्द्री मालदेव ग्राम पंचायत के वार्ड नं. 6 के पंच द्वारा त्याग पत्रा दे दिये जाने की वज़ह से ( कुल चार वार्ड पंच पद ) 30 अप्रैल को रिक्त होगये थे।
एसडीएम ने बताया कि वार्ड पंच उपचुनाव हेतु 26 जून को स्थानीय निर्वाचन शाखा (एसडीएम) कार्यालय से प्रशिक्षण लेकर संबंधित मतदान दल सायंकाल तक अपने गन्तव्य स्थल पर पहुंच जाएंगे। जहां पर 27 जून को प्रातः 8 से 11 बजे तक वार्ड पंच उपचुनाव हेतु प्रत्याशी अपना नाम निर्देशन पत्रा दाखिल करा सकेंगे। प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की पूर्वान्ह साढे़ 11 बजे से संवीक्षा की जाएगी। अपराह्न 3 बजे तक प्रत्याशी अपनी अभ्यर्थिता वापस ले सकेंगे। यदि आवश्यक हुआ तो अगले दिन 28 जून शनिवार को प्रातः 7 से सायं 5 बजे तक मतदान कराया जाएगा तथा मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात् मतांे की गणना करवायी जाएगी ।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भरवाएंगी जरूरतमंदों से पालनहार योजना फार्म
ब्यावर। एसडीओ भगवती प्रसाद ने महिला एवं बाल विकास विभाग की सीडीपीओ श्रीमती गीता शर्मा को निर्देशित किया है कि क्षेत्रा की समस्त आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को पाबंद कर हर केन्द्र से 10-10 फार्म पालनहार योजनान्तर्गत जरूरतमंदांे को लाभान्वित कराने हेतु भरवाना सुनिश्चित करें ।

विभागीय समीक्षा बैठक आज
ब्यावर। जिला कलेक्टर के निर्देशों के अनुसरण में आज गुरूवार को अपराह्न 4 बजे उपखण्ड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में आहूत की बैठक दौरान एसडीओ भगवती प्रसाद तहसीलदार द्वारा ब्यावर व टॉडगढ़, पीडब्ल्यूडी/पीएचईडी/एवीएनएल के अधिशाषी अभियंतागण, एकेएच के पीएमओ, बीसीएमओ, बीईईओ, बीडीओ, सीडीपीओ ब्यावर/जवाजा, प्रवर्तन अधिकारी, आयुक्त नगरपरिषद, सहायक निदेशक कृषि- विस्तार, सहायक अभियंता जल-संसाधन, ब्यावर-सिटी थानाधिकारी, वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी आदि अधिकारियों के संग विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी।
एसडीओ के अनुसार विभागीय समीक्षा बैठक में विभागीय अधिकारी स्वयं उपस्थित होंगे। उन्होंने बताया विभागीय गतिविधियों से संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक अब प्रत्येक गुरूवार को हुआ करेगी।

error: Content is protected !!