आखिरकार जयपुर की दामिनी दुनिया को अलविदा कहकर
चली हि गई……
15 साल की मासूम के साथ बलात्कार किया गया जिससे
आहात होकर दामिनी ने अपने उपर केरोसिन डालकर
आत्महत्या का प्रयास किया बुरी तरह से झुलसी हुई
हालत में जयपुर के SMS मे भर्ती करवाया जहां 12 दिन तक
ज़िंदगी और मौत के बीच झुझते हुए आखिर मौत के मुह मे
चली गई ।
दामिनी ने अपने भाई को अंतिम समय मे
बताया ”भइयाँ मुझे अफसोस है मैं पढ़ नहीं सकी ,मेरे
सपने तो सपने रह गए । मैं रहु या ना रहु पर पर उन
दोनों दरिंदों को फांसी जरूर दिलवाना ”
राजस्थान मे महिला मुख्यमंत्री है ,और राजधानी मे
मासूम बलात्कार के साथ मौत के मुह मे चली गई पर सरकार
की तरफ से कोई एक्शन नहीं है । प्रदेश मे
रोजाना महिलाओ के साथ गैगरेप की घटनाए हो रही है पर
मुख्यमंत्री बोलने से बच रही है ना पुलिस उनका साथ दे
रही है ,कहीं कहीं पर तो पीड़िता की FIR तक दर्ज
नहीं की जा रही है ।
अशोक गहलोत सरकार पर महिलाओ को लेकर ताने कसने
वाली वसुंधरा राजे अब क्यू चुप है ? तब गहलोत को चुल्लू भर पानी में डूबने को कहा करती थीं,
कई दामिनी दम तोड़
चुकी है ओर कई के साथ बलात्कार हो चुके है और
अभी भी दिन दुगने रात चुगने दुष्कृम होते जा रहे है ।
(हम शर्मिंदा है दामिनी ,तुम्हारे हत्यारे जिंदा है )
whats app