जनाना चिकित्सालय में विकास कार्यों के संबंध में चर्चा

अजमेर। अजमेर उत्तर के विधायक श्री वासुदेव देवनानी व अजमेर दक्षिण की विधायक श्रीमती अनिता भदेल ने आज प्रात: राजकीय महिला चिकित्सालय (जनाना) में विकास कार्यों को समयबद्घ तरीके से पूरा कराने तथा यहां आने वाले मरीज एवं उनके रिश्तेदारों को अधिकतम सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जनाना चिकित्सालय की अधीक्षक एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियंताओं को निर्देश दिए।
दोनों विधायक ने जनाना चिकित्सालय के पास रेन बसेरा स्थापित करने, पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने, लेबर रूम का निर्माण कार्य तत्काल पूरा कराने के बारे में विस्तार से विचार विमर्श किया और कहा कि आगामी एक माह में इन कार्यों की गति में तेजी आनी चाहिए और यहां आने वाले मरीजों और उनके रिश्तेदारों को सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए।
बैठक में जनाना चिकित्सालय की डे्रेनेज व्यवस्था के सुधारने पर भी चर्चा हुई। बैठक में बताया गया कि लेबर रूम के लिए राज्य सरकार द्वारा एक करोड़ रूपये की राशि पूर्व में ही स्वीकृत की जा चुकी है जिसका कार्य पूर्ण होना बाकी है।

error: Content is protected !!