जनता की समस्याओ का हाथो हाथ निस्तारण
रामसर को मिला चिकित्सक ,पेयजल योजनाए की शुरू

विधायक मानवेन्द्र सिंह ने रामसर में जनसुनवाई की शुरुआत की ,अपनी समस्याए लेकर सेकड़ो ग्रामीण उम्मीदों सुनवाई में पहुंचे ,रामसर के लोगो ने एक स्वर में लम्बे समय से चिकित्सक की पोस्ट खली होने से हो रही परेशानी के मदीनजर चिकित्सक लगाने की मांग राखी ,जनसुनवाई में आई चिकित्सा विभाग के अधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से बात कर एक चिकित्सक की नियुक्ति तत्काल रामसर कर लोगो को राहत पहुंचाई। ग्रामीणो ने आसपास के गाँवो में पेयजल की समस्या मुखर की जिस पर जलदाय विभाग के अधिकारियो के दखल के बाद पेयजल आपूर्ति बहाल की ,
ग्रामीणो ने सहकारी समितियों में भुगतान में भाई भतीजावाद करने और ग्रामीणो को करने की शिकायत सामने राखी जिस पर शिव विधायक ने कहा की मामला गंभीर हे ,आम जनता को फायदा देने के लिए समितिया बानी हे यदि भुगतंब नहीं रहा हे तो इस मामले को विधानसभा तक ले जायेंगे ,ग्रामीणो ने सडको के प्रस्ताव भी दिए जिन्हे तकमीना बना कर प्रस्ताव पेश करने के निर्देश सम्बंधित विभाग के अधिकारियो को शिव विधायक ने दिए ,मानवेन्द्र सिंह ने आम दिलाया की जनता का काम हर हाल में होगा ,जनता को रहत उनका लक्ष्य हैं ,उन्होंने शीघ्र राष्ट्रीय मरू उद्यान क्षेत्र के प्रतिबंधित इलाको में छूट मिलने का विश्वास दिलाया ,गडरा और रामसर क्षेत्र के ग्रामीणो ने क्षेत्र में अकाल के हालातो के मद्देनज़र काम संख्या में पशु शिविर खोलने की शिकायत की साथ ही खुले हुए शिविरो में चारे की आपूर्ति नहीं होने की बात राखी ,जिस पर उप मोहन सिंह राजपुरोहित ने आवश्यकता वाले स्थानो पर पशु शिविर खोलने के प्रस्ताव दो दिन में राज्य सरकार भेजने ,जनसुनवाई में करीब पौने तीन सौ समस्याए ग्रामीणो ने राखी जिसमे तत्काल मौके पर निस्तारण किया गया शेष समस्याए दीर्घकालीन होने के कारन सम्बंधित विभाओ के अधिकारियो को सुपुर्द कर एक सप्ताह में समस्याए निपने के निर्देश शिव विधायक ने दिए
chandan bhati