डाॅ. राधाकृष्णन के व्यक्तित्व को जीवन में उतारें: भार्गव

radahkrishnanअजमेर। राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय में शुक्रवार को षिक्षक दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता करतें हुए प्रो. लक्ष्मीनारायण भार्गव ने इतिहास को दोहरात हुए डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के व्यक्तित्व पर प्रकाष डाला। छात्र नेता लोकेष शर्मा ने वर्तमान युग में षिक्षकों के प्रति छात्रों के द्वारा आदर किये जानें पर जोर दिया। उन्होंने छात्रों से अपील की कि व षिक्षकों से ज्ञान लेकर अपने जीवन को उज्जवल बनायें। महाविद्यालय व्याख्याता विनय चन्द्र झाॅ द्वारा छात्र छात्राओं को जीवन में आनें वाली कठिनाईयों का सामना करनें गुरूजनों का आदर करनें के साथ छात्रों के मार्गदर्षन में आर्षीवचन दियें। महाविद्यालय अध्यक्ष महावीर दाधीच ने भारत में अनादिकाल से चले आ रहे गुरूजनों पर अपनें विचार व्यक्त किये। पूजा पंवार एवं अन्तिमा द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गय समारोह में उपाध्यक्ष पूजा राव, महासचिव सुरवीर चैधरी, संयुक्त सचिव हेमन्त शर्मा, गजानन्द कुमार, ब्रिजेष जाॅगिड, द्वारका दाधीच, दीपक साहू, अनिष गौतम, करण दाधिच, विकास शर्मा इत्यादि छात्रनेताओं ने अपने विचार व्यक्त कियें। मंच का संचालन जितेन्द्र साॅखला द्वारा किया गया।

error: Content is protected !!