राजस्थान विधानसभा का तीसरा सत्र 15 सितंबर को आयोजित होगा। यह सत्र राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग के गठन के लिए लाए गए संविधान संशोधन विधेयक पर अनुमोदन के लिए बुलाया गया है। सत्र के दौरान विधायी कार्य के लिए विधानसभा सचिवालय ने राज्य सरकार से जानकारी मांगी है। विधायी कार्य तय करने को लेकर 14 सितंबर को कार्य सलाहकार समिति की बैठक रखी गई है। सूत्रों के मुताबिक सत्र दो से तीन दिन तक चल सकता है।