निर्वाचक नामावालियों का अंतिम प्रकाशन

panchayat chunavब्यावर। मुख्य निर्वाचक अधिकारी राजस्थान के निर्देशानुसार पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2015 के लिए निर्वाचक नामावालियों का अंतिम प्रकाशन 28 दिसम्बर को किया जा रहा है। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) ने बताया कि पंचायत समिति जवाजा क्षेत्रा की 36 ग्राम पंचायतों के 394 वार्डाे की मतदाता सूचियां आमजन के अवलोकनार्थ एसडीओ कार्यालय में उपलब्ध रहेगी।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) ब्यावर की ओरसे समस्त राजनैतिक दलों व आमजन को सूचित किया जाता है कि मतदाता सूचियों में किसीभी प्रविष्टि के संबंध में आपत्ति हों तो लोक सूचना ज़ारी होने तक अपनी आपत्ति निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी को दर्ज़ करवा देवें। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) के अनुसार यदि मतदाता सूची में नाम दर्ज़ नहीं है तो एसडीएम कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर निर्धारित प्रपत्रा (आवश्यक दस्तावेज सहित ) भरकर मतदाता सूची में नाम दर्ज़ करवा सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि लोक सूचना ज़ारी होने के पश्चात् किसीभी प्रविष्टि के संबंध में आपत्तियां चुनाव नियमानुसार मान्य नहीं होगी।

चुनाव प्रत्याशी 30 दिसम्बर तक प्रतिभूति प्राप्त कर लेवें
ब्यावर। नगर परिषद रिटर्निंग ऑफिसर (एसडीएम) भगवती प्रसाद ने नगर परिषद आम चुनाव 2014 से संबंधित चुनाव प्रत्याशियों से अनुरोध किया है कि वे नगर परिषद चुनाव 2014 हेतु जमा करवायी गई पात्रा प्रतिभूति राशि दिनांक 30 दिसम्बर तक अवश्य प्राप्त कर लेवें अन्यथा उनको देय उक्त प्रतिभूति राशि राजकोष में जमा करवादी जाएगी।

error: Content is protected !!