नौगाव – नगर की विकाश को गति देने के लिए महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री मानवेन्द्र सिंह [भंवर राजा ] नगांव पालिका अध्यक्ष को पूर्ण सहयोग करेंगे साथ ही सरकार की योजनाओ को आज जान तक सही रूप से पहुंचे इसलिए उन्होंने अपने निकटतम श्री पंकज पाठक को नौगाव नगर पालिका परिषद के लिए प्रतिनिधि नियुक्त किया।
Santosh Gangele
