पंडित जी से शुरू हुआ और पंडित जी ने बदला

aaaपहली बार ऐसा हुआ है की किसी भोजपुरी फिल्म के ट्रेलर को ४ अलग- अलग राज्यों में लांच किया गया .आज हम बात कर रहे है सदाबहार सुपरस्टार रवि किशन की आनेवाली बहुचर्चित फिल्म ‘पंडित जी बताई ना बियाह कब होई २ ‘की गौरतलब है पंडित जी बताई ना बियाह कब होई भाग १ ने ही भोजपुरी सिनेमा को पुनर जीवित किया था और अब पंडित जी बताई ना बियाह कब होई २ ‘से रवि किशन एक बार फिर इंडस्ट्री को बदलते दिख रहे हैं .मुंबई ,यूपी और बिहार के बाद अब इस फिल्म का ट्रेलर लांच झारखंड में होने जा रहा है .३ फरवरी को फिल्म का ट्रेलर पटना के रिपब्लिक होटल में मीडिया कर्मियों और जाने -माने फिल्मी विशेषज्ञों के सामने पेश किया .फिल्मी विशेषज्ञों का कहना है ये फिल्म भोजपुरी में मील का पत्थर साबित होगी ,फिल्म की कहानी एकदम रोमांचित ,एक्शन ,रोमांस और भावनाओ से भरी है इस फिल्म का संगीत बहुत ही शिद्धत से बनाया गया है.सूत्रों की माने तो रवि किशन ने स्वयं ६ महीने तक इस फिल्म के संगीत पर काम किया है वही रवि किशन का कहना है की संगीत हर आयु के दर्शको के हिसाब से बनाया गया है संगीत में ९ रस होते हैं और यह सभी आपको इस फिल्म में दिखेंगे .चुकी जमाना नवयुवको का है तो इसी बात को ध्यान में रखकर फिल्म में मसाले का भी पूरा इंतजाम है ,फिल्म में तीन आईटम सांग है .ट्रेलर लांच समारोह को समाप्त करते हुए रवि किशन ने कहा की” यह फिल्म उन्होंने खुद अपने होम प्रोडक्शन में बनाई है ,फिल्म को देख कर समस्त भोजपुरी समाज को गर्व महसूस होगा और भोजपुरी सिनेमा को ख़राब दृष्टिकोण से देखने वालो को मुह तोड़ जवाब मिलेगा ,फिल्म को परिवार सहित देखे और शान से कहे की हम भोजपुरिया है.”

SANJAY BHUSHAN PATIYALA

HUNGAMA MEDIA GROUP
(PR AGENCY)
Mob.: +91– 9320886866/ 9386523362
Email: hungamamediagroup0@gmail.com
Website: patliputranews.com

error: Content is protected !!