जवाहर रंगमंच पर वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित
अजमेर, एक मार्च। केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण राज्य मंत्री प्रो. सांवर लाल जाट ने कहा कि विद्यार्थी सिर्फ शैक्षणिक गतिविधियों तक ही सीमीत ना रहे, सहशैक्षणिक गतिविधियों में भाग लेने से विद्यार्थी का सर्वांगीण विकास होता है।
प्रो. जाट आज जवाहर रंगमंच पर मां सरस्वती बी.एड. कॉलेज के वार्षिक उत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में शैक्षणिक उपलब्धियों को जो स्थान है, वही स्थान सहशैक्षणिक गतिविधियों का भी है। सहशैक्षणिक गतिविधियों से विद्यार्थी के सम्पूर्ण व्यक्त्वि का विकास होता है, अत: सांस्कृतिक, खेलकूद आदि गतिविधियों में अवश्य भाग लेना चाहिए।
उन्होंने कहा कि वार्षिक उत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह वर्ष भर विद्यार्थी द्वारा अर्जित की गई उपलब्धियों का प्रदर्शन होता है, आज पुरस्कृत होने वाले विद्यार्थी जीवन में निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने की ओर अग्रसर होंगे। साथ ही उन छात्रों के लिए मार्गदर्शक होंगे जो सफलता हेतु प्रयासरत है। इस अवसर पर उन्होंने न्यू मॉर्डन शिक्षा संस्था के अन्तर्गत संचालित सभी शिक्षण संस्थाओं को सहयोग का आश्वासन देते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
न्यू मॉडर्न शिक्षा संस्था के निदेशक श्री कैलाशचन्द्र शर्मा ने बताया कि संस्थान के अन्तर्गत दो विद्यालय एवं एक बी.एड. कॉलेज संचालित है। उन्होंने संस्था की वर्षभर की उपलब्धियों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। इससे पूर्व मुख्य अतिथि प्रो. सांवरलाल जाट के जवाहर रंगमंच पहुंचने पर स्वागत व अभिनन्दन किया गया। इसके बाद मां सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में छात्राओं ने शारदा वन्दना एवं स्वागत गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर पुष्कर विधायक विधायक श्री सुरेश रावत, प्रो. बी.पी. सारस्वत समेत कई गणमान्य नागरिक, अभिभावक एवं विद्यार्थी मौजूद थे।