15 जून तक पूरा करें गौरवपथ निर्माण के कार्य -प्रो. देवनानी

जिले के प्रभारी एवं शिक्षा मंत्राी प्रो.वासुदेव देवनानी ने की सार्वजनिक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा 
जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय कर विकास कार्य कराने के निर्देश 
वासुदेव देवनानी
वासुदेव देवनानी

अजमेर। जिले के प्रभारी एवं शिक्षा मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को गौरव पथ के निर्माण कार्य 15 जून से पूर्व पूरा कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि गौरव पथ ग्रामीणों को राहत देने के लिए राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना है । इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

प्रो. देवनानी ने शनिवार को जिले में सार्वजनिक निर्माण विभाग से जुड़े कार्याें की समीक्षा की । उन्होंने राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुसार जिले की  ग्राम पंचायतों में बनने वाले 62 गौरव पथ की प्रगति की जानकारी ली। प्रभारी मंत्राी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांवों में गौरव पथ का निर्माण बारिश से पूर्व 15 जून तक पूरा करवा लिया जाए।
प्रभारी मंत्राी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि नाबार्ड एवं अन्य मदों में होने वाले 40 करोड़ रूपये के सड़क एवं अन्य निर्माण कार्य जून तक पूरे करवा लिए जाए। उन्होंने बताया कि इस वर्ष जिले में नाबार्ड की सहायता से 146 किलोमीटर सड़कों का निर्माण करवाया जाएगा। अगले वर्ष भी 146 किलोमीटर नई सड़कों का कार्य शुरू होगा। पंजीयन एवं मुद्रांक महानिरीक्षक कार्यालय का  निर्माण कार्य भी नवम्बर तक करवा लिया जाएगा।
प्रो. देवनानी ने विभाग को निर्देश दिए कि जिले में निर्माणाधीन 13 तहसील का निर्माण कार्य जुलाई तक पूरा करवाया जाए। उन्होंने पिछले एवं वर्तमान बजट की घोषणाओं की क्रियान्विती की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक निर्माण विभाग आम जनता की सुविधाओं से जुड़ा विभाग है। इसके कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नही होगी।
जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय को मिलेगी बरसाती एवं गन्दे पानी से निजात
जिले के प्रभारी एवं शिक्षा मंत्राी श्री देवनानी ने जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं मेडिकल काॅलेज परिसर को बरसाती एवं गन्दे पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग को प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर बार बारिश का पानी अस्पताल व मेडिकल काॅलेज के परिसर में जमा हो जाता है साथ ही बरसात में छत टपकने की भी समस्या रहती है। इससे अस्पताल में प्रतिदिन आने वाले रोगियों को परेशानी उठानी  पड़ती है। विभाग बरसाती पानी को ड्रेनेज के जरिए बाहर निकालकर आनासागर एस्केप चैनल में डालने की योजना पर कार्य करे। साथ ही बारिश से पूर्व ही अस्पताल की छतों से पानी टपकने की समस्या का भी समाधान निकाल लिया जाए। बैठक में विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
error: Content is protected !!