देवनानी ने 10 लाख की लागत के विकास कार्यो का किया शुभारम्भ

सूर्यानगरी, शिवनगर एवं गोपाल कुण्ड मन्दिर के पास पुलिया एवं सड़क-नाली निर्माण का कार्य प्रारम्भ

वासुदेव देवनानी
वासुदेव देवनानी

अजमेर। शिक्षा राज्य मंत्री प्रो.वासुदेव देवनानी आज अपने विधान सभा क्षेत्र में तीन स्थानों पर सड़क, नाली एवं पुलिया निर्माण के विकास कार्यो का शुभारम्भ किया। देवनानी ने बताया कि वार्ड 01 में पुष्कर रोड़ स्थित सूर्यानगरी की गली नं. 1, 2 व 3 में नाली निर्माण हेतु उनके विधायक कोष से 4 लाख रूपये तथा वार्ड 03 में फॉयसागर रोड़ स्थित शिवनगर में सड़क व नाली निर्माण हेतु 3 लाख रूपये स्वीकृत किये गये है । इन कार्यो का आज क्षेत्रवासियों व भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में शुभारम्भ किया गया ।
इसी प्रकार वार्ड 24 छोटी नागफणी में गोपालकुण्ड मन्दिर के सामने 3 लाख रूपये की लागत से पुलिया निर्माण का भी आज शुभारम्भ किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्रवासियों द्वारा प्रो. देवनानी को माला एवं साफा पहनाकर उनका अभिनंदन किया गया। देवनानी ने कहा कि इन तीनों वार्डो में सड़क नाली व पुलिया का निर्माण नहीं होने से क्षेत्रवासियों को बहुत असुविधाऐं हो रही थी इसलिए क्षेत्रवासियों की मांग पर उनकी सुविधा के लिए क्षेत्र में विकास कार्य स्वीकृत कराये गये है। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में जहां भी सड़क नाली आदि आवश्यक कार्य कराये जाने की आवश्यकता है उन सभी स्थानों पर चरणबद्ध तरीके से विकास कार्य कराये जाऐंगे।
विकास कार्यो के शुभारम्भ के अवसर पर मण्डल अध्यक्ष राजकुमार ललवानी, सीताराम शर्मा महेश शर्मा, बद्रीप्रसाद शर्मा, धर्मराज गौतम, गोपाल सिंह शेखावत, सुरेन्द्र शर्मा महेन्द्र पटवारी, जितेन्द्र चौहान, सियाराम, गोपाल शर्मा, उदेशचन्द्र शर्मा, पारस बोहरा, पप्पू सिंह, गिरिश, रामजीलाल शर्मा, सरजू जी महाराज, गोपाल वैष्णव, भवंरलाल तेजसिंह, गोपालसिंह, सुनिल राजावत, नितराज कच्छावा, देवा रावत, चन्दा देवी, गोविन्द शर्मा, बालूजी जांगिड़ आदि भाजपा कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी साथ थे।

error: Content is protected !!