पुष्कर के क्रिकेट खिलाडीयो और क्रिकेट प्रेमियो के लिए खुश खबरी -महर्षि वेदव्यास क्रिकेट प्रतियोगिता शीघ्र शुरू होने जा रही हे
पुष्कर में प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी महर्षि वेदव्यास क्रिकेट प्रतियोगिता शिवा स्टेडियम में शीघ्र ही शुरू होने जा रही हे प्रतियोगिता के संयोजक सीताराम पंडित और पवन पाराशर उर्फ़ नाना ने बताया की प्रतियोगिता टेनिस बॉल से खेली जायेगी सभी मैच 20-20 ओवरों के खेले जायेंगे प्रतियोगिता लीग आधार पर खेली जायेगी सभी खिलाडीयो को किट में आना होगा सभी मैच दोपहर3.30 बजे से शुरू होंगे।प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए फार्म अप्पू राठी बाबू आउट ऑफ़ ब्लू इर् योगेश की दुकान मजीद के पास से प्राप्त कर सकते हे।प्रतियोगिता की अधिक जानकारी के लिए सीताराम पंडित 9829873876 और नाना9413692473 से प्राप्त कर सकते हे
anil parashar
